राजनीति लोकसभा चुनाव 2024

यूपी में इंडिया गठबंधन पर लगातार चोट कर रही बीजेपी, हजारों लोग पहन रहे भगवा गमछा

blog_image_661945e4b23f4

अमेठी: एक तरफ जहां कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन बनाकर चुनाव की तैयारी में जुटी हुई हैं। वहीं दूसरी ओर अमेठी में भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी प्रतिदिन हजारों की संख्या में यादव समाज के लोगों के गले में भगवा गमछा डालकर उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाकर कांग्रेस के मंसूबों पर पानी फेर रही हैं। बीजेपी का कहना है कि मोदी और योगी की नीतियों के साथ-साथ अमेठी सांसद के विकास कार्यों से प्रभावित होकर यादव समाज के प्रमुख लोग और जन प्रतिनिधि लगातार सांसद के आवास पर पहुंच रहे हैं और बीजेपी को समर्थन देने का भरोसा जता रहे हैं।

बीजेपी के साथ हुआ यादव समाज

इतना ही नहीं, हाल ही में लोकसभा क्षेत्र के अल्पसंख्यकों समेत विभिन्न समुदाय के लोगों ने सांसद आवास पर पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के प्रति अपनी आस्था जताई थी। बीते गुरुवार को अमेठी विधानसभा के सैकड़ों ग्राम प्रधानों समेत यादव समाज के हजारों लोग मेदन मवई स्थित सांसद के निजी आवास पर पहुंचे और बीजेपी में शामिल हो गए। ऐसे में शुक्रवार को एक बार फिर से अमेठी लोकसभा के विभिन्न इलाकों से आए यादव समाज के लोगों ने पार्टी पर आस्था जताई और आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ रहने की बात कही।

यह भी पढ़ेंः-टाटा संस की नकल करने वाली फर्जी वेबसाइट होगी बंद, कोर्ट ने दिया आदेश

कांग्रेस में टकराव जारी

गौरतलब है कि अमेठी लोकसभा क्षेत्र में ज्यादातर मतदाता ओबीसी समुदाय से आते हैं। ऐसे में अगर भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से इस वोट बैंक पर कब्ज़ा करने में कामयाब हो जाती है, तो कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बढ़त को फिर से रोक पाना निश्चित रूप से असंभव होगा। क्योंकि अमेठी लोकसभा के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होने में सिर्फ 14 दिन बचे हैं और अभी तक कांग्रेस पार्टी की घोषणा नहीं की गई है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच टकराव जारी है। इसके चलते ये लोग खुलकर मैदान में नजर नहीं आते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)