US President Election, वॉशिंगटनः अमेरिका में आगामी राष्ट्रपति चुनाव से पहले सरगर्मी बढ़ गई है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने खून-खराबे की धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर वह 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में नहीं चुने गए तो देश में खून-खराबा हो जाएगा।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओहियो के पास रिपब्लिकन पार्टी की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार चुनाव की तारीख अमेरिका के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण होने वाली है। उन्होंने कहा कि 5 नवंबर की तारीख नोट कर लें। अगर वह 2024 का राष्ट्रपति चुनाव नहीं जीते तो अमेरिका में खूनखराबा होने वाला है। स्थिति पिछली बार से ज्यादा गंभीर हो सकती है। देश को मेरी जरूरत है। अगर मैं नहीं जीता तो खूनखराबा हो जाएगा।
ये भी पढ़ें..Lok Sabha Election 2024: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सड़कों पर उतरे अफसर, हटवाए गए बैनर व पोस्टर
फीचर्ड
टॉप न्यूज़
दुनिया