Hawaii Fire: अमेरिका के हवाई के जंगलों में भीषण आग लग गई। आग जंगल में अभी भी धू-धूकर जल रही हैं। वहीं आग की चपेट में आने से अब तक करीब 53 लोगों की मौत हो चुकी है। दरअसल अमेरिका का हवाई आईलैंड सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थलों में से एक है। गुरुवार को लाहिना में लगी भीषण आग में 17 और लोगों और मृत्यु हो गई जिससे मौत का आंकड़ा बढ़कर 53 हो गया।
आग फंसे 14,000 से ज्यादा लोगों को निकाला गया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जंगल में लगी भीषण आग के कारण माउई द्वीप से 14,000 से ज्यादा लोगों को निकाला गया है। गुरुवार देर रात तक अतिरिक्त 14,500 लोगों को स्थानांतरित किए जाने की उम्मीद है। हालाँकि, माउई काउंटी ने लाहिना क्षेत्र में लगी आग पर लगभग 80 प्रतिशत काबू पा लिया है। हालांकि, आग के कारण लाहैना में बिजली गुल है और माउई में करीब 11,000 लोग अंधेरे में रह रहे हैं। लाहिना जंगल की आग की तबाही से बचे लोगों ने दुर्घटना से जुड़ी दर्दनाक कहानियाँ सुनाई हैं। जिसे सुनकर लोगों की रूह कांप उठी।
ये भी पढ़ें..Pakistan: असेंबली भंग होने के बाद विपक्षी नेताओं ने की शहबाज से बात, इमरान से मिली बुशरा
राष्ट्रपति ने घोषित की बड़ी आपदा
उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हवाई में लगी भीषण आग को बड़ी आपदा घोषित किया है। प्रभावित क्षेत्रों में राज्य और स्थानीय स्तर पर संघीय सहायता का आदेश दिया गया है। हवाई सरकार के जोश ग्रीन ने कहा कि आग से 1,000 से अधिक संरचनाएं नष्ट हो गई हैं और कुछ अभी भी जल रही हैं। उन्होंने कहा कि खोज एवं बचाव अधिकारियों की मानें तो मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
कारों में जिंदा जल गए लोग
बता दें कि हवाई आईलैंड में 1961 में जबरदस्त सुनामी आई थी, जिसमें 61 लोगों ने जान गंवा दी थी। 1961 आई सुनामी के बाद यह आग लगने का पहला ऐसा मामला जब भारी 53 लोगों की मौत हो गई। टिफनी किडर विन्न नाम के शख्स ने बताया कि यहां मेरी एक गिफ्ट शॉप थी, जो जलकर खाक हो गई है। उन्होंने बताया कि आग इतनी भीषण थी की मेरी जली हुई गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी। उन कारों में कई लोग जिंदा जल गए। ये वो लोग थे जो ट्रैफ़िक में फंसे हुए थे और फ्रंट स्ट्रीट से नहीं निकल सकते थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)