दुनिया

America ने Iran से लिया बदला, राष्ट्रपति Joe Biden के निर्देश पर किया हमला

joe-biden
America: इजरायल और गाजा के बीच जारी वॉर के बीच अमेरिकी सेना ने इराक के हिज़बुल्लाह और उससे संबंधित गुटों के ठिकाने पर हमला किया। बताया जा रहा है कि ये हमला अमेरिकी राष्ट्रपति के निर्देश पर किया गया है। रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने आज यानी मंगलवार को कहा है कि, अमेरिकी सेना ने इराक में ईरान समर्थित बलों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली 3 साइटों पर हमले किया हैं। America में बढ़ी बेघर लोगों की संख्या, 653,000 लोग के पास नहीं है रहने का ठिकाना

रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने की पुष्टि

इस वक्त की आ रही ताजा खबरों के अनुसार, ऑस्टिन ने कहा है कि, 'अमेरिकी सैन्य बलों ने इराक में कातेब हिजबुल्लाह और संबद्ध समूहों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली 3 सुविधाओं पर हमले किए। उन्होंने कहा कि, 'ये सटीक हमले इराक और सीरिया में अमेरिकी कर्मियों के खिलाफ ईरानी-प्रायोजित मिलिशिया द्वारा किए गए हमलों की एक सीरीज का जवाब हैं। जिसमें मंगलवार को पहले आर्बिल एयरबेस पर ईरान-संबद्ध कताएब हिजबुल्लाह और संबद्ध समूहों द्वारा किया गया हमला भी शामिल है। America: ट्रंप के समर्थन में उतरे Vivek Ramaswamy, कह दी इतनी बड़ी बात

ऑस्टिन बोलें

ऑस्टिन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, वो स्पष्ट करना चाहते हैं कि, राष्ट्रपति और वह अमेरिका, उनके सैनिकों और उनके हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे इससे ज्यादा कोई प्राथमिकता नहीं है। हम इस क्षेत्र में संघर्ष को बढ़ाना नहीं चाहते हैं। हम अपने लोगों और अपनी सुविधाओं की सुरक्षा के लिए और जरूरी कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध और पूरी तरह से तैयार हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)