फीचर्ड दुनिया

America: Air Show के दौरान हादसा, आपस में टकराए दो विमान, पायलटों की मौत

us-air-show-accident
us-air-show-accident वाशिंगटनः अमेरिका के नेवादा राज्य के रेनो शहर में आयोजित एक एयर शो में दो विमान आपस में टकरा गए। इस भीषण टक्कर में दोनों विमानों के पायलटों की मौत हो गई। अमेरिका के नेवादा राज्य के रेनो शहर में विमान रेसिंग और कलाबाजी की एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। पिछले पचास वर्षों से आयोजित रेनो एयर शो अमेरिका के प्रमुख एयर शो कार्यक्रमों में से एक है। हर साल औसतन एक लाख से ज्यादा लोग इस एयर शो को देखने आते हैं। इस बार भी जब ये हादसा हुआ तो एयर शो पूरे जोश के साथ चल रहा था। रेनो एयर रेसिंग एसोसिएशन ने बताया कि टी-6 गोल्ड रेस के फाइनल के दौरान लैंडिंग के दौरान दो विमान टकरा गए। विमानों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों विमानों के हिस्से उछलकर कई किलोमीटर दूर जा गिरे। इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि हादसे में दोनों विमानों के पायलटों की मौत हो गई है। रेनो एयर रेसिंग एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि दुर्घटना में मारे गए पायलटों की पहचान निक मैके और क्रिस रशिंग के रूप में की गई है। बयान में कहा गया है कि दोनों पायलट कुशल विमान चालक और टी-6 श्रेणी में स्वर्ण पदक विजेता थे। ये भी पढ़ें..MP Election 2023: कांग्रेस ने चुराया पाकिस्तान की पार्टी PTI का... दोनों पायलटों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है। हादसे के बाद एयर शो रद्द कर दिया गया है। अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। विमानों के मलबे की जांच की जा रही है। जांच में हादसे की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)