रांची (Jharkhand): चेक बाउंस से जुड़े मामले में कोर्ट ने आरोपी अभिनेत्री अमीषा पटेल, उनकी कंपनी अमीषा पटेल प्रोडक्शन और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर को 5 मार्च को अपना बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
उस दिन अमीषा पटेल को कोर्ट में सशरीर उपस्थित होना होगा। मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी डीएन शुक्ला की अदालत में सुनवाई हुई। कोर्ट ने उस दिन सीआरपीसी की धारा 313 के तहत अमीषा पटेल, अमीषा पटेल प्रोडक्शन, बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर का बयान दर्ज करने की तारीख तय की है। इससे पहले दोनों पक्षों की ओर से मध्यस्थता के जरिए सुलह की काफी कोशिशें की गईं, लेकिन सफलता नहीं मिली।
यह भी पढ़ेंः-पूर्व सीएम Hemant Soren की बजट सत्र में शामिल होने की याचिका पर हुई सुनवाई, फैसला सुरक्षित