Amazon Invest India: दिग्गज अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी Amazon भारत में 15 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एंडी जेसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के बाद यह बात कही। अमेज़न के सीईओ ने कहा कि कंपनी की योजना भारत में 15 अरब डॉलर का अतिरिक्त निवेश करने की है, जिससे भारत में कंपनी का कुल निवेश 26 अरब डॉलर हो जाएगा। जेसी ने कहा कि कंपनी पहले ही भारत में 11 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है।
एंडी जेसी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मेरी अच्छी और सार्थक बातचीत हुई। मुझे लगता है कि हमारे कई लक्ष्य समान हैं। भारत में सबसे बड़े निवेशकों में से एक अमेज़न (
Amazon Invest India) अब तक 11 अरब डॉलर का निवेश चुकी है। अब 15 अरब डॉलर और निवेश करने का मन बना रहा है। यदि अमेज़न 15 अरब डॉलर का और निवेश करते ही तो उसकी कुल निवेश की राशि 26 अरब डॉलर हो जाएगी। इसलिए हम साझेदारी के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हैं।
ये भी पढ़ें..Bengal Panchayat Election: TMC ने बिना प्रतिस्पर्धा के 12 फीसदी सीटें जीती, जानें कहा कौन जीता
PMO ने दी जानकारी
पीएमओ इंडिया ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री की Amazon के चेयरमैन और सीईओ के साथ सार्थक बैठक हुई। मंत्रालय ने ट्वीट किया, ''भारत में लॉजिस्टिक्स सेक्टर और ई-कॉमर्स के क्षेत्र में अमेज़न के साथ सहयोग बढ़ाने की संभावना पर चर्चा हुई।'' मोदी ने भारत में एमएसएमई के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए Amazon की पहल का स्वागत किया। जहां एक तरफ कंपनी निवेश के लिए राजी होती दिख रही है, वहीं दूसरी तरफ कंपनी से लगातार लोगों की नौकरियां जा रही हैं। अमेज़न ने अब तक 27,000 लोगों को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी ने ऐसा दो राउंड में किया था, पहले 18 हजार और फिर 9 हजार लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया गया था।
Amazon 60 लाख नकली सामान को अपनी सप्लाई चेन से हटाया
ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने पिछले साल वैश्विक स्तर पर अपनी आपूर्ति श्रृंखला से छह मिलियन नकली सामान हटा दिए हैं। कंपनी ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा कि उसने पिछले वर्ष 2022 में नए बिक्री खाते बनाने के 800,000 से अधिक प्रयासों को अवरुद्ध कर दिया। इससे गलत लोगों को मंच पर बिक्री के लिए एक भी उत्पाद डालने से रोका गया। साल 2021 में ऐसी 25 लाख कोशिशें हुईं जबकि 2020 में ये संख्या 60 लाख थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)