मनोरंजन

सिनेमाघरों के बाद अब इस OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होगी Salman Khan की Tiger 3

tiger-3
Salman Khan Tiger 3: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान की पिछली रिलीज फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) थी। ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के बाद अच्छी खासी कमाई कर चुकी है। इसमें सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी लीड रोल में नजर आए थें। अब सलमान खान के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 जल्द ही घर में देखने को मिलेगी। हाल ही में इसकी आधिकारिक घोषणा की गई है। इससे सलमान के चाहने वाले काफी ज्यादा खुश हैं।

OTT पर रिलीज होगी फिल्म

सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी द्वारा अभिनीत फिल्म टाइगर 3 ओटीटी पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। जल्द ही यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो ने फिल्म टाइगर 3 की आधिकारिक रिलीज का ऐलान किया है। फिल्म टाइगर 3 तेलुगु, तमिल और हिंदी भाषा में रिलीज होगी। बता दें कि सलमान की ये फिल्म पिछले साल 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये भी पढ़ें: South superstar Ajith’s Bollywood connection and passion for sports

फैंस को रिलीज डेट का इंतजार

ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो ने फिल्म टाइगर 3 का पोस्टर शेयर कर इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। अभी तक इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है। अब फैंस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि सलमान की ये फिल्म रिलीज के बाद अच्छी खासी कमाई की थी। इस फिल्म के जरिए सलमान और कैटरीना की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म को लेकर दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया थी। अब ये ओटीटी पर धमाका करने के लिए तैयार है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)