दिल्ली ब्रेकिंग न्यूज़

विधायक अमानतुल्लाह पर कसा शिकंजा: क्या हाई कोर्ट से मिलेगी अग्रिम जमानत?

amanatullah-khan

नोएडा: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस ने नोएडा के एक पेट्रोल पंप पर लोगों से मारपीट की थी। इस मामले में पेट्रोल पंप पर पहुंचे अमानतुल्लाह खान ने मालिक के साथ-साथ पेट्रोल पंप कर्मियों को भी धमकाया था। इसके बाद दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन अमानतुल्लाह और उनके बेटे का पता नहीं चला। कई बार अमानतुल्लाह के घर पर जांच में सहयोग करने का नोटिस भी चिपकाया जा चुका है।

जब्ती से पहले नोटिस जारी

अब अमानतुल्लाह की संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी होने से पहले नोटिस भेजा जा रहा है। इसके बाद जल्द ही नोएडा पुलिस अमानतुल्लाह और उनके बेटे अनस की संपत्ति जब्त करने की तैयारी करेगी। इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अमानतुल्लाह और उनके बेटे व एक सहयोगी के खिलाफ दर्ज एफआईआर में कई और धाराएं जोड़ दी हैं। अब अगर विधायक पिता-पुत्र गिरफ्तार होते हैं तो उन्हें जमानत मिलना मुश्किल हो जाएगा। जांच के दौरान पुलिस ने धारा 147, 149, 452, 307, 394, 34 और 3 (2) (v) एससी/एसटी एक्ट लगाया है।

इसे भी पढ़ें-Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी में आज तक किसी महिला प्रत्याशी ने नहीं हासिल की जीत

विधायक की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि फरार विधायक, उनके बेटे अनस और अबू बकर की कुर्की की तैयारी चल रही है। कोर्ट ने कुर्की की कार्यवाही से पहले नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं। इस बीच जिला कोर्ट से अंतरिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद अमानतुल्लाह ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 7 मई की सुबह विधायक का बेटा अनस अपनी कार से नोएडा के सेक्टर 95 स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचा। लाइन तोड़ने और जल्दी पेट्रोल भरने को लेकर उसका पंप कर्मियों से झगड़ा हो गया। इसके बाद अमानतुल्लाह खान खुद वहां पहुंचे और मैनेजर को धमकाया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

इस मामले में पुलिस ने विधायक अमानतुल्लाह खान के मैनेजर इकरार अहमद को गिरफ्तार किया है। नोएडा पुलिस ने विधायक और उनके बेटे और उनके एक साथी के खिलाफ एनबीडब्ल्यू भी जारी किया है। नोएडा पुलिस की कई टीमें विधायक की तलाश में लगातार दिल्ली और आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही हैं लेकिन उन्हें अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)