देश

Aman Singh murder case: जेलर निलंबित, जेल से दो पिस्टल भी बरामद

aman singh
aman-singh-murder-case-jailer-suspended   धनबादः अमन सिंह हत्याकांड (Aman Singh murder case) की जांच करने धनबाद पहुंचे जेल आईजी उमा शंकर सिंह ने सोमवार को सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से बात की। उन्होंने बताया कि रविवार को मंडल कारा धनबाद में जेल के अंदर गोलीबारी की घटना में कैदी अमन सिंह की अस्पताल वार्ड में गोली लगने से मौत हो गयी। गोली चलाने वाले की पहचान सुंदर महतो के रूप में हुई है।

कैदियों को भी किया गया अलग

घटना के तुरंत बाद जिले के उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, धनबाद जिला प्रशासन के अन्य वरीय अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को तुरंत नियंत्रण में लिया और घायल कैदी अमन सिंह को बेहतरी के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा। जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने कैदी अमन सिंह को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि घटना के बाद जिला प्रशासन और जेल प्रशासन ने अलग-अलग टीम बनाकर सभी वार्डों, सेल और पूरे परिसर की सघन तलाशी ली। तलाशी के दौरान छह मोबाइल फोन और 18 हजार रुपये बरामद हुए। उन्होंने बताया कि मौके पर स्थिति को संभालते हुए जिला एवं जेल प्रशासन ने कैदियों के बीच आपसी संघर्ष एवं गैंगवार की आशंका को देखते हुए तत्काल विभिन्न गुटों के कैदियों को अलग-अलग कोठरियों में बंद कर दिया।

सीसीटीवी में कैदी हुई घटना

इस मामले में जिला प्रशासन ने एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, अपर समाहर्ता और सिटी एसपी की त्रिस्तरीय कमेटी बनाकर पूरी घटना और सुरक्षा चूक की जांच करने का निर्देश दिया है। राज्य स्तर पर कारा निरीक्षणालय द्वारा सहायक कारा महानिरीक्षक-1, सहायक कारा महानिरीक्षक-2 एवं विशेष कार्य पदाधिकारी, कारा निरीक्षणालय की त्रिस्तरीय समिति गठित कर जांच हेतु निर्देशित किया गया है। जिला प्रशासन ने मंडल कारा में सीसीटीवी फुटेज की जांच और कोठरियों में सघन छापेमारी के लिए 24x7 तीन टीमों का गठन कर उन्हें प्रतिनियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान उक्त घटना में प्रयुक्त हथियार का पता लगाते हुए जेल परिसर से दो पिस्तौल बरामद किये गये। उक्त घटना में चार प्राथमिकी दर्ज की गयी है। साथ ही घटना स्थल को बैरिकेडिंग कर अस्पताल वार्ड को सेनिटाइज किया गया है। जेल प्रशासन ने उस अधिकारी की पहचान कर ली है जिसकी लापरवाही के कारण उक्त घटना हुई। इसे गंभीर गलती मानते हुए उक्त घटना में लापरवाही बरतने वाले दो चैंबरलेन (पूर्व सैनिक) की संविदा रद्द कर दी गयी है। पांच कक्षपालों को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय केंद्रीय कारा हजारीबाग निर्धारित करते हुए विभागीय कार्रवाई के तहत रखा गया है। मंडल कारा धनबाद में कक्ष रक्षकों की कमी को देखते हुए अन्य जेलों से सात कक्ष रक्षकों को मंडल कारा धनबाद में पदस्थापित किया गया है। यह भी पढ़ेंः-नहीं कम हो रही राजधानी के वाहनों की रफ्तार, होंडा सिटी ने पुलिसकर्मी को रौंदा, हालत गंभीर इसके साथ ही जेलर, मंडल कारा, धनबाद- मो। मुसत्कीम अंसारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित एवं स्थानांतरित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)