अलवरः बर्फखाना रोड निवासी राखी कारोबारी घनश्याम सैनी शुक्रवार देर रात को शहर से 60 किमी दूर तिजारा के नौरंगाबाद क्षेत्र में गंभीर हालत में पड़ा मिला। जिसके दोनों पैरों में गोलियां लगी हुई थी। ग्रामीणों की सूचने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अलवर के राजीव गांधी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कारोबारी का कई राज्यों में सट्टे का तथा अलवर में महक राखी के नाम से कारोबार था।
ये भी पढ़ें..रेणुका शर्मा ने की अधीर रंजन के खिलाफ कार्रवाई की मांग, दर्ज कराई प्राथमिकी
मृतक अलवर के सट्टा किंग के नाम से भी मशहूर था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। घटना को सूचने पर एसपी भी अस्पताल पहुंची। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि दिन में कारोबारी की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी। मामले की जांच के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई है। जो मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। वहीं परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था।
मृतक दुकान की कहकर निकल था सुबह
मृतक के बेटे अनिल ने बताया कि घनश्याम सैनी सुबह घर से स्कूटी से दुकान के लिए निकले थे। लेकिन वह दुकान पर नहीं पहुंचे और घर लौट कर भी नहीं आए। इस पर परिजनों ने उनसे दोपहर करीब एक बजे फोन पर संपर्क किया। उस समय घनश्याम सैनी ने शाम तक घर आने की बात कही थी। कुछ देर बाद परिजनों ने फिर से फोन पर संपर्क किया, लेकिन फोन नहीं मिला। उसके बाद में दोपहर में परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मोबाइल की मदद से घनश्याम सैनी की लोकेशन ट्रेस की। उनकी लोकेशन तिजारा के नौरंगाबाद गांव में मिली। इस पर तिजारा पुलिस से संपर्क करके परिजनों को तिजारा भेजा गया। जहां बाद में उनकी लाश मिली।
पहले भी हो चुका है अपहरण
अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक का कई राज्यों में सट्टे का कारोबार था। पहले भी एक बार उसका अपहरण हो चुका है। ऐसे में पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस की नजर ओर सट्टा कारोबारियों पर है जिनसे कोई सुराग मिल सकता है।
बड़ा सवाल व्यापारी कैसे पहुंचा तिजारा
व्यापारी घर से स्कूटी लेकर दुकान के लिए निकला था। उसके बाद शहर से 60 किमी दूर तिजारा के एक गांव में पड़ा हुआ मिला। ऐसे में सवाल उठता है कि मृतक व्यापारी तिजारा कैसे पहुंचा। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनका अपहरण करके उनको गोली मारी गई है। वहीं पुलिस मामले की जांच के लिए परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। शनिवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)