अलवरः दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर बुधवार को अलवर में मौजपुर के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस भीषण सड़क हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। जबकि घायलों को अलवर के एक अस्पताल इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें..Terror funding: NIA का बड़ा एक्शन, 6 राज्यों में 100 से ज्यादा ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
बता दें कि हादसा इतना भीषण था कि कार दुर्घटना ग्रस्त होकर सेफ्टी रेलिंग में फंस गई जबकि शव गाड़ी में से निकल कर हाइवे के नीचे गिर गये। पीड़ित परिवार गुजरात से देवबन्द सहारनपुर जा रहा था। मृतकों में राशिदा और हफीज दोनों मां बेटे हैं। घायलों में युसुफ, फहीम, अब्दुल्ला, जैनब और अब्दुल वाहिद शामिल हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जांच की। हादसे की सूचना पाकर अलवर मेव समाज के जनप्रतिनिधि मौलाना व अन्य भी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों से बात कर उनके भोजन की व्यवस्था की।
पुलिस के अनुसार देवबंद सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी अहमद सईद का परिवार ईद से पहले गुजरात शादी में गया हुआ था। यहां से लौटते हुए अलवर में ओवर स्पीड होने के कारण हादसा हो गया। सूचना के बाद बड़ी संख्या में समाज के लोग अस्पताल पहुंचे और उनके परिजनों को घटना की सूचना दी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)