लखनऊ: प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि सभी नगरीय निकायों में पांच दिसंबर से 12 दिसंबर तक एक सप्ताह का 'नगर सुशोभन अभियान' चलाया जाएगा। इस दौरान साफ-सुथरा बनाए गए सभी कूड़ा स्थलों को सजाया जाएगा। ऐसे स्थलों का सुंदरीकरण किया जाएगा, जिससे कि फिर से यह कूड़ा स्थलों के रूप में परिवर्तित न हो सके। एक दिसंबर को 75 घंटे का 75 जिलों में कूड़ा स्थलों की सफाई का महा-अभियान चलाया गया। रविवार को पूर्वान्ह 11 बजे इस अभियान के अनवरत सफाई के 75 घंटे पूरे हुए।
एके शर्मा ने जल निगम के फील्ड हॉस्टल 'संगम' में नगर विकास के सभी अधिकारियों के साथ वर्चुअल संवाद कर प्रदेश में स्वच्छता के लिए चलाए गए प्रतिबंध '75 जिला, 75 घंटे, 750 निकाय' अभियान का समापन किया और निर्देश दिए कि पांच दिसंबर से एक सप्ताह का 'नगर सुशोभन अभियान' पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा, जिसमें अभी तक साफ किए गए सभी कूड़ा स्थलों को सुंदर बनाया जाएगा। उन्होंने 75 घंटे सफाई अभियान की ऐतिहासिक सफलता पर सभी सहयोगियों, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, अधिकारियों, सफाई कर्मचारियों एवं आमजन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
ये भी पढ़ें..शीतकालीन सत्र के दौरान बदला रहेगा राजधानी का यातायात
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विगत सात माह से प्रदेश में साफ किए गए ऐसे सभी जगहों, स्थानों की साफ सफाई स्थाई, टिकाऊ एव पूर्णकालिक बनाने के लिए इन स्थानों पर पौधरोपण कराया जाए, पार्क व बगीचा बनाए जाये, बच्चों के लिए खेलकूद का स्थान बनाया जाए। वहां पर रंगोली बनाई जाए, गमले लगाया जाए, फूलों के पौधे लगाए जाएं, दीवारों की रंगाई पुताई, पेंटिंग कराई जाए। सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएं। इन सभी कार्यों में स्थानीय शैक्षणिक संस्थाओं, आर्ट्स के बच्चों, सामाजिक संगठनों एवं एनजीओ का भी सहयोग लिया जाये। उन्होंने निकायों की नर्सरी में रखें हुए गमलों को स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों एवं सार्वजानिक स्थलों को सुंदर स्वच्छ बनाने के लिए इनका प्रयोग करने को कहा। इस दौरान गलियों मोहल्लों नाले नालियों की सफाई में कोई कमी न रहे यह सुनिश्चित करना है।
उन्होंने सचिव अनिल कुमार को निर्देश दिया कि पीने के पाइप, टेलीफोन की केबिल, गैस की लाइन ले जाते समय सड़कों गलियों की खुदाई के बाद मरम्मत के अधूरे कार्यों को भी इसी दौरान शीघ्र पूरा करना है और इन कार्यों की गहन मॉनिटरिंग के लिए सेल भी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान शहरों के सभी चौराहों, सड़कों के डिवाइडर, रेलिंग और जेब्रा क्रॉसिंग को साफ़ करके नए ढंग से सजाना है और पेंटिंग भी करनी है। इस अभियान के पश्चात कोई भी ऐसा चौराहा या फुटपाथ शेष न रहे, जिसकी पेंटिंग व सुंदरीकरण का कार्य न किया गया हो, सड़कों में कोई भी गड्ढा व कट भरने से शेष न रहे, इसकी नियमित मानिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि आज सुबह ही आवास में एक दर्जन लोग आकर प्रदेश की साफ-सफाई की तारीफ की है। साथ ही मैंने आज एक ट्वीट भी किया है, जिसमें किसी के घर का पता कूड़ेदान के बगल वाला बन गया था। ऐसी विकट परिस्थिति बन गई थी प्रदेश की, जिसको पूर्णतया समाप्त किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)