फीचर्ड दिल्ली टॉप न्यूज़

जानें कौन हैं सैफुल्लाह रहमानी, जिन्हें चुना गया ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का नया अध्यक्ष

maulana-khalid-saifullah-rahmani
maulana-khalid-saifullah-rahmani नई दिल्लीः ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नए अध्यक्ष को लेकर जारी कयासों का दौर आज थम गया। मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी को सर्वसम्मति से बोर्ड का अध्यक्ष चुन लिया गया है। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आयोजित ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड की दो दिवसीय बैठक के बाद आज उनके नाम पर मुहर लग गई।

मौलाना नदवी के इंतेकाल के बाद से रिक्त था पद

गौरतलब है कि यह पद मौलाना राबे हसनी नदवी के 13 अप्रैल 2023 को इंतेकाल के बाद से रिक्त चल रहा था। मौलाना नदवी के निधन के बाद मुसलमानों की सबसे शक्तिशाली संस्था मानी जाने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नए अध्यक्ष को लेकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी जगह अब कौन लेगा। इस दौरान कई नाम सामने आए जिनमें प्रख्यात इस्लामी विद्वान और जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी का नाम प्रमुख से लिया जा रहा था। बाद में उन्होंने अपने आपको बोर्ड के अध्यक्ष पद की दौड़ से अलग कर लिया था। शनिवार देर शाम आखिरकार बोर्ड की मीटिंग में मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी के नाम का प्रस्ताव रखा गया जिस पर बोर्ड के सदस्यों ने सर्वसम्मति से अपनी मुहर लगा दी। ये भी पढ़ें..Rajsenan left BJP: ओडिशा ट्रेन हादसे के बीच भाजपा को बड़ा झटका, इस दिग्गज ने पार्टी से दिया इस्तीफा

कौन है सैफुल्लाह रहमानी

मौलाना खालिद सैफुल्ला रहमानी का जन्म 5 नवंबर 1956 को दरभंगा, बिहार में हुआ था। वह मौलाना मुजाहिदुल इस्लामी कासमी का भतीजा है। मौलाना मुजाहिदुल इस्लामी कासमी इस्लामिक फ़िक़्ह अकादमी के संस्थापक और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष रहे हैं। मौलाना खालिद सैफुल्ला रहमानी की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने जामिया रहमानी मुंगेर और दारुल उलूम देवबंद से पढ़ाई की है। हैदराबाद के रहने वाले मौलाना खालिद सैफुल्ला रहमानी पेशे से लेखक और इस्लामी धर्मशास्त्री हैं। इतना ही नहीं मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी भारत के एक प्रतिष्ठित न्यायविद, कई न्यायशास्त्र पुस्तकों के लेखक और शरिया विज्ञान के शोधकर्ता हैं। वह ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं।

रहमानी होंगे बोर्ड के पांचवें अध्यक्ष 

मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी अभी तक ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव पद पर नियुक्त रहे हैं। वह गत दो वर्ष से बोर्ड के महासचिव के पद पर काम कर रहे थे। उन्होंने बोर्ड के महासचिव रहे मौलाना वली रहमानी के निधन के बाद से यह पद संभाला था। 3 अप्रैल 2021 को कोरोना काल में मौलाना वली रहमानी का निधन हुआ था। अब मौलाना खालिद सैफुल्ला रहमानी बोर्ड के पांचवें अध्यक्ष होंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)