मुंबईः रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। दोनों इस फिल्म का प्रमोशन जोरो-शोरो से कर रहे हैं। इस दौरान हाल ही में दोनों फिल्म के प्रमोशन के लिए हैदराबाद पहुंचे, जहां प्रेग्नेंट आलिया ने अपने आउटफिट की वजह से हर किसी का ध्यान आकर्षित किया। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में आलिया पिंक कलर की कुर्ती और शरारा में नजर आ रही हैं, इसके साथ ही उन्होंने नजाकत के साथ मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया है।
प्रेग्नेंसी ग्लो से आलिया का चेहरा और भी चमकदार नजर आ रहा है। फिलहाल यहां सबसे दिलचस्प बात ये रही कि आलिया के पूरे आउटफिट को ध्यान से देखा जाए तो उसमें कढ़ाई के साथ गोल्डन गोटे से कई जगह पर लव लिखा दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही सबसे खास यह कि उनके बैक पर लिखा हुआ- बेबी ऑन बोर्ड।
एक्ट्रेस अपने आउटफिट पर लिखे बेबी ऑन बोर्ड को फ्लॉन्ट करती भी दिखाई दीं। इस दौरान रणबीर कपूर के चेहरे की खुशी देखने लायक थी। इस दौरान नागार्जुन, मौनी रॉय समेत करण जौहर और एसएस राजामौली भी मौजूद रहे। सोशल मीडिया पर इस दौरान का पूरा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि सुरक्षा कारणों से इस मेगा इवेंट को रद्द करना पड़ा, जिससे फैंस में थोड़ी नाराजगी भी है।
ये भी पढ़ें..Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया...
गौरतलब है कि अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ काफी समय से चर्चा में है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। इन तीनों कलाकारों के अलावा नागार्जुन, डिम्पल कपाड़िया और मौनी रॉय भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।
‘ब्रह्मास्त्र’ को करण जौहर, रणबीर कपूर, अपूर्व मेहता और नामित मुखर्जी संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में 9 सितंबर, 2022 को रिलीज होगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…