मुंबईः साउथ सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी को स्टार आलिया भट्ट ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। दरअसल ये दोनों जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं।
ऐसे में आलिया भट्ट ने नागार्जुन अक्किनेनी के जन्मदिन पर आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट से एक अनसीन तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेता को जन्मदिन की बधाई दी है। आलिया भट्ट ने लिखा-हैप्पी बर्थडे नागार्जुन सर! आपके साथ काम करना सम्मान और सौभाग्य की बात है। आलिया के इस पोस्ट के जरिये फैंस प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें..Reliance Jio: दिवाली पर लॉन्च होगी जियो की 5G सर्विस, मुकेश...
उल्लेखनीय है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ का पहला पार्ट 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है। ये फिल्म तीन हिस्सों में बनी है। इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। इसमें रणबीर और आलिया के अलावा नागार्जुन अक्किनेनी, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और डिंपल कपाड़िया भी अहम रोल में हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…