मुबंईः बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का आज जन्मदिन है और इसे मौके पर उन्होंने फैंस को एक खास तोहफा दिया है। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी अपनी अगली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का नया पोस्टर जारी करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी हैं।
in cinemas 30th July, 2021 ❤️#GangubaiKathiawadi #SanjayLeelaBhansali @prerna982 @jayantilalgada @PenMovies @bhansali_produc pic.twitter.com/DSotMR5S1r
— Alia Bhatt (@aliaa08) February 24, 2021
इसकी जानकारी फिल्म की नायिका आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए दी। आलिया भट्ट ने फिल्म के नए पोस्टर को फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा-गंगूबाई काठियावाड़ी 30 जुलाई, 2021 से सिनेमाघरों में! फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में है और वह फिल्म में माफिया क्वीन बनी हैं। गंगूबाई काठियावाड़ी की घोषणा अक्टूबर 2019 में की गई थी।
यह भी पढ़ें-बजट सत्र: विधानसभा में पटल पर रखा गया धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश,...
यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब के एक चैप्टर माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर आधारित है। संजय लीला भंसाली के साथ आलिया भट्ट की यह पहली फिल्म है। संजय लीला भंसाली और जयंतीलाल गोयल द्वारा निर्मित यह फिल्म इसी साल 30 जुलाई क सिनेमाघरों में रिलीज होगी।