Alia Bhatt, मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। वहीं इसी बीच आलिया भट्ट (Alia Bhatt) एक खास वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। बता दें कि, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में सऊदी अरब में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के तीसरे संस्करण में हिस्सा लिया। इस दौरान आलिया भट्ट को हॉलीवुड अभिनेता एंड्रयू गारफील्ड के साथ देखा गया, अभिनेत्री उनसे बातचीत करती नजर आ रही हैं।
Alia Bhatt और एंड्रयू गारफील्ड की तस्वीर वायरल
वीडियो में फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह के दौरान दोनों कलाकारों को मुस्कुराते हुए और हाथ मिलाते हुए दिखा गया है। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है, जो जमकर वायरल हो रही है।
Alia Bhatt ने बताई बेटी Raha का चेहरा छिपाने की वजह, कहा- अभी वह..
क्या साथ में काम करेंगे Alia Bhatt और एंड्रयू गारफील्ड
अगर हम बात करें आलिया भट्ट के लुक की तो वो यहां पर बैंगनी फूलों की कढ़ाई वाला ग्रे स्ट्रैपलेस गाउन पहना था तो वहीं अभिनेता एंड्रयू गारफील्ड ने काले रंग का सूट पहना था। एक एक्स यूजर ने उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, आलिया भट्ट और एंड्रयू गारफील्ड हाथ मिलाते हुए।
स्पाई यूनिवर्स में हुई Alia Bhatt की एंट्री, दीपिका-कैटरीना की तरह करेंगी एक्शन
जैसे ही तस्वीरें वायरल हुईं तो उनके चाहने वाले अभिव्यक्ति के खेल में लग गए, क्योंकि वे चाहते थे कि दोनों कलाकार एक प्रोजेक्ट पर साथ काम करें। अगर हम बात करें आलिया के काम की तो वो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'हार्ट ऑफ स्टोन' से अपनी शुरुआत कर चुकी हैं। इसके अलावा वो आने वाले दिनों में कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। जिसमे उनकी फिल्म जी ले जरा भी शामिल है। वहीं उनकी पिछली रिलीज फिल्म रणवीर सिंह के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)