CAA को लेकर यूपी में अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात
Published at 12 Mar, 2024 Updated at 12 Mar, 2024
लखनऊ: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) देशभर में लागू हो चुका है। इस बीच उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने पूरे यूपी में अलर्ट घोषित कर दिया है। मंगलवार को जारी अपने बयान में डीजीपी ने कहा है कि सीएए को लेकर लगातार संभावना व्यक्त की जा रही थी कि सरकार जल्द ही इसे लागू करेगी। इसको लेकर हमने पहले से ही तैयारी कर ली थी और पुलिस अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया था।'
चुनाव के मद्देनजर बढ़ी सक्रियता
उन्होंने कहा कि मैं फिर स्पष्ट करना चाहूंगा कि सीएए एक ऐसा नियम है जिससे किसी की नागरिकता प्रभावित नहीं होनी है। बल्कि ऐसे लोग हैं जो धार्मिक कारणों से पड़ोसी देशों से भारत आए हैं, उन्हें नागरिकता दी जाएगी। इनकी संख्या भी कम है और इसका व्यापक असर भी दिख रहा है। सभी धर्मगुरुओं ने अपने सकारात्मक वक्तव्य दिये हैं।
उन्होंने कहा कि जहां तक कानून व्यवस्था की बात है तो इसके लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं। 179 कंपनी पीएसी, 100 सीएपीएफ भी मिली हैं, इनका भी हम चुनाव के मद्देनजर इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा जितने भी तकनीकी संसाधन उपलब्ध हैं, सीसीटीवी कैमरे, टूल कैमरे आदि और अन्य तैयारियां जो संवेदनशील मुद्दों को लेकर की जाती हैं, वह सब हमारी हैं। अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। हमारे सभी अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिसकर्मी सभी धर्म गुरुओं और समितियों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान करेंगे।
यह भी पढ़ेंः-CAA पर रोक लगाने के लिए IUML ने सुप्रीम कोर्ट का किया रुख, दायर की याचिका
उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर सीएए को लेकर पहले दिक्कतें थीं, वहां अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। यदि कोई भी व्यक्ति गलत कार्य करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय से सभी बिंदुओं पर नजर रखी जा रही है।
(अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटर(X)पर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)