प्रदेश उत्तराखंड फीचर्ड

चारधाम यात्राः बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी, डीजीपी ने दिए ये निर्देश

Alert issued for Chardham Yatra rain and snowfall
  देहरादूनः पुलिस महानिदेशक( डीजीपी) ने बारिश और बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए चार धाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। पुलिस महानिदेशक( डीजीपी) अशोक कुमार ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चारधाम यात्रा के दौरान बारिश और बर्फबारी के अलर्ट और नरेंद्र नगर में प्रस्तावित जी- 20 बैठक की सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान संबंधित जिला प्रभारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि ऋषिकेश से ऋषिकेश के यात्रा मार्गों पर स्थित सभी चेक प्वाइंट पर यात्रियों को मौसम की जानकारी दी जाये। साथ ही विभिन्न माध्यमों से भी सूचनाओं को अपडेट करना सुनिश्चित करें । डीजीपी ने कहा कि केदारनाथ धाम मार्ग स्थित ग्लेशियर के दोनों ओर वायरलेस सेट के साथ एसडीआरएफ की ड्यूटी लगाई जाए । उन्होंने ग्लेशियरों के आसपास के तीर्थयात्रियों से कहा कि वे ग्लेशियर को सावधानी से पार करने की व्यवस्था करें । दोनों तरफ के यात्रियों को कुछ असामान्य दिखाई देने पर सुरक्षित स्थान पर रुकने का निर्देश दिया गया । डीजीपी ने प्रस्तावित जी- 20 बैठक के लिए ड्यूटी चार्ट और सभी व्यवस्थाओं के प्रभारियों को समय पर नियुक्त करने का निर्देश दिया । सुरक्षा के मद्देनजर प्रतिनिधियों के लिए अलग कॉरिडोर बनाने को कहा । साथ ही कहा कि हर सभा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है। परमार्थ निकेतन में गंगा आरती के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्रोन और विशेष राफ्ट के इस्तेमाल की बात कही गई है। यह भी पढ़ेंः-हावड़ा स्टेशन से गिरफ्तार हुआ जेएमबी का संदिग्ध कार्यकर्ता, STF ने... इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- वी मुरुगेशन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, गुप्तचर एवं सुरक्षा एपी अंशुमन, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल जोन करण सिंह नागन्याल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)