मुंबईः बॉलीवुड के सबसे व्यस्ततम अभिनेताओं में से एक अक्षय कुमार की एक और फिल्म का ऐलान हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार जल्द ही तमिल फिल्म ‘रत्सासन’ के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम तेजी से जारी है और इसी साल अगस्त के महीने में फिल्म की शूटिंग लंदन में शुरू होगी।
फिल्म का प्रोडक्शन वासु भगनानी करेंगे तो वहीं डायरेक्शन की जिम्मेदारी रंजीत तिवारी के कंधों पर होगी। तमिल फिल्म ‘रत्सासन’ एक साइको क्राइम थ्रिलर फिल्म थी, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी। राम कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विष्णु विशाल और अमला पॉल लीड रोल में थी। फिल्म की कहानी एक ऐसे साइको किलर के ऊपर है जो टीनेज लड़कियों को बहुत शातिर तरीके से अपना शिकार बनता है और मार देता है, इस तरह की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए सब इन्स्पेक्टर का किरदार निभा रहे विष्णु विशाल को इस शातिर अपराधी को पकड़ने की जिम्मेदारी दी जाती है।
यह भी पढ़ेंःप्रधानमंत्री मोदी ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले तीरंदाजों को दी बधाईरिपोर्ट्स के अनुसार अब इस फिल्म के हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार विष्णु विशाल के किरदार को निभाएंगे। इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार बच्चन पांडे, अतरंगी रे, सूर्यवंशी, बेल बॉटम, पृथ्वीराज और रक्षाबंधन आदि शामिल हैं। वहीं अभिनेत्री राकुलप्रीत इस फिल्म के अलावा अटैक, मेडे, थैंकगॉड और इंडियन 2 में नजर आयेंगी।