मुंबईः बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर ‘सेल्फी’ हाल ही में रिलीज हुई है। अक्षय कुमार की बीते साल भी कई फिल्में लगातार फ्लाॅप हो गयी। ऐसे में एक्टर अक्षय कुमार को इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें थी। वहीं इमरान हाषमी के करियर के लिए भी ‘सेल्फी’ का सफल होना बेहद जरूरी है। लेकिन ओपनिंग डे पर फिल्म की कमाई से दोनों एक्ट्र्स की सपनों पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है। फिल्म ‘सेल्फी’ का बजट 150 करोड़ रुपये था। लेकिन फिल्म ‘सेल्फी’ ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 3 करोड़ की कमाई की है। इससे यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म सुपरफ्लॉप हो गई है।
अब इस बात पर सबका ध्यान है कि यह फिल्म वीकेंड पर कितनी कमाई करती है। अक्षय की फिल्म सेल्फी में इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भरूचा भी अहम भूमिका में हैं। अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की यह फिल्म मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की रीमेक है। अक्षय कुमार ने इस फिल्म को पूरे जोश से प्रमोशन किया था। उन्होंने कई शहरों में जाकर फिल्म ‘सेल्फी’ के प्रमोशन के लिए शोज भी किये। मगर फिर भी अक्षय कुमार का जादू नहीं चल सका। अक्षय कुमार इससे पहले भी राज मेहता के साथ काम कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें..Apple ला रहा नया MacBook Air, इन फीचर्स के साथ अप्रैल...
दोनों ने इससे पहले साल 2019 में आई फिल्म ‘गुड न्यूज’ फिल्म के लिए साथ में काम किया था। तब यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। महज 70 करोड़ रुपये में बनी फिल्म गुड न्यूज ने बाॅक्स ऑफिस पर 318 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की थी। साल 2021 में अक्षय कुमार हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं। बच्चन पांडे, बेल बोटम, रक्षाबंधन, सम्राट पृथ्वीराज, रामसेतु समेत अक्षय कुमार की कई बड़ी फिल्में बड़े पैमाने पर बॉक्स ऑफिस पर फ्लाॅप साबित हो चुकी हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
फीचर्ड
मनोरंजन