फीचर्ड मनोरंजन

बड़े पर्दे पर दमदार पुलिसवाले बनकर लौटेंगे अक्षय कुमार, कल रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

akshay_632-min

मुंबईः बॉलीवुड के बिजी स्टार अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म कठपुतली रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर 20 अगस्त को रिलीज होगा। अक्षय ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बारे में जानकारी दी है। अक्षय ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जानकारी देते हुए फिल्म का टीजर भी शेयर किया है। फिल्म में अक्षय कुमार पुलिसवाले की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

इसे शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, ‘ये पावर नहीं, माइंड गेम है…और इस गेम को सुलझाने आ रहे हैं इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर अर्जन सेठी।’ अक्षय की यह फिल्म रंजीत तिवारी द्वारा निर्देशित साउथ फिल्म रत्सासन की हिंदी रीमेक है। फिल्म में अक्षय के ऑपोजिट एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह हैं। खास बात यह है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर 2 सितंबर को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें..पूर्व NCB अधिकारी समीर वानखेड़े को मिली जान से मारने की...

अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो कठपुतली के अलावा वे फिल्म सेल्फी में इमरान हाशमी के साथ नजर आने वाले हैं। इसके अलावा जल्द ही वे राम सेतु में नुसरत भरूचा और जैकलीन फर्नांडिस और ओ माय गॉड 2 में पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अरुण गोविल के साथ नजर आएंगे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…