मनोरंजन

Akshay Kumar और Tiger Shroff की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस अभिनेता की हुई धांसू एंट्री

tiger
Akshay Kumar, Bade Miyan Chote Miyan: बॉलीवुड के एक्शन अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक साथ फिल्म में काम कर रहे हैं। दोनों अपने अपने हैरतअंगेज एक्शन के लिए जाने जाते हैं। अब ये दोनों कलाकार एक साथ फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आने वाले है, जिसको मेकर्स बड़े स्तर पर बना रहे हैं। बड़े मियां छोटे मियां फिल्म में दोनों कलाकारों को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है। अब इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बड़े मियां छोटे मियां फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम रोल निभाते नजर आने वाले है। इसके अलावा फिल्म के फाइनल शेड्यूल और तीन बिग बजट गानों की शूटिंग भी तीनों स्टार्स करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर भावुक हुए क्रिकेटर शिखर धवन, Akshay Kumar ने बढ़ाया हौसला

15 जनवरी को होगा शूट

खबरों के अनुसार, आगामी 15 जनवरी से बड़े मियां छोटे मियां के फाइनल शेड्यूल की शूटिंग शुरू की जाएगी। तीनों स्टार्स साथ में मिलकर शूट करने वाले है। सूत्रों के हवाले से आई खबरों में कहा जा रहा है कि, बड़े मियां छोटे मियां के शूटिंग शेड्यूल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि डायरेक्टर को बीच में पोस्ट प्रोडक्शन का टाइम भी मिल सके।

पृथ्वीराज सुकुमारन की हुई एंट्री

बता दें कि फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब इसके लास्ट शेड्यूल और तीन बिग बजट सॉन्ग की शूटिंग भी बची हुई है। जिन्हें इंटरनेशनल लोकेशन्स पर शूट किया जाना है। खबर है कि पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म के पोस्ट क्रेडिट और प्रमोशनल सॉन्ग का भी हिस्सा होंगे। यही कारण है कि तीनों कलाकार एक साथ गाने की शूटिंग करने वाले हैं। Akshay Kumar के हाथ से निकली ‘Rowdy Rathore 2’, अब ये एक्टर निभायेंगे पुलिसवाले की भूमिका

विलेन बनेंगे पृथ्वीराज सुकुमारन

सूत्र ने ये भी बताया कि ये पूरी तरह से एक कमर्शियल फिल्म होने वाली है जिसमें दर्शकों को एक्शन, इमो​शन, थ्रिल और बढ़िया साउंड ट्रेक होने वाला है। बता दें कि, पृथ्वीराज फिल्म में विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं। वो इससे पहले भी कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। उम्मीद की जा रही है कि मेकर्स फिल्म को इसी साल रिलीज कर सकते हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)