Welcome 3 Teaser: मुंबईः बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हमेशा अलग-अलग वजहों से चर्चा में बने रहते हैं। उन्हें बॉलीवुड में एक अग्रणी अभिनेता के रूप में जाना जाता है। अक्षय कुमार अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज अपने जन्मदिन के मौके पर अक्षय ने अपने फैंस को खास सरप्राइज दिया है। अक्षय ने अपनी बहुचर्चित फिल्म ’वेलकम 3’ के तीसरे पार्ट यानी ’वेलकम टू द जंगल’ की घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है।
यह वीडियो काफी मजेदार है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ’वेलकम टू द जंगल’ की पूरी स्टारकास्ट का परिचय कराया गया है। इस फिल्म में बड़े-बड़े कलाकार नजर आएंगे। इस वीडियो में फिल्म के कलाकार आर्मी ड्रेस में टाइटल सॉन्ग पर एक साथ परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। इस गाने को परफॉर्म करने का उनका तरीका बेहद अलग और मजेदार है। ये भी पढ़ें..Elvish Yadav बॉलीवुड की इस खूबसूरत हसीना के हुए दीवाने, जानें... ’वेलकम’ सीरीज में अरशद वारसी और संजय दत्त ने नाना पाटेकर और अनिल कपूर की जगह ली थी। इसके अलावा इस वीडियो में और भी कलाकार सामने आए हैं। अक्षय कुमार के अलावा परेश रावल, राजपाल यादव, सुनील शेट्टी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, दलेर मेहंदी, शारिब हाशमी, जाकिर हुसैन, जॉनी लीवर, अरशद वारसी, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, रवीना टंडन और लारा दत्ता समेत एक्टर्स की जबरदस्त फौज नजर आने वाली है। फिल्म ’वेलकम टू द जंगल’ अगले साल क्रिसमस के समय 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)#Welcome3 hai toh 3 announcements toh bante hai ?#WelcomeToTheJungle https://t.co/gzy8l325fZ
In cinemas, Christmas - 20th December, 2024. pic.twitter.com/MTEV4spQzj — Akshay Kumar (@akshaykumar) September 9, 2023