प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

मानुषी छिल्लर के साथ वाराणसी पहुंचे अक्षय कुमार, गंगा आरती में भी होंगे शामिल

akshay-min-4

वाराणसीः बॉलीबुड के जाने माने अभिनेता अक्षय कुमार सोमवार को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय एयरपोर्ट से अक्षय कुमार कड़ी सुरक्षा के बीच युवा अभिनेत्री मानुषी छिल्लर के साथ शहर में स्थित एक तारांकित होटल में आये। यहां कुछ देर विश्राम के बाद अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का प्रमोशन करने अभिनेत्री मानुषी छिल्लर के साथ गंगा तट पर जायेंगे।

फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी और पूरी यूनिट के साथ अक्षय कुमार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद गंगा आरती भी देखेंगे। फिल्म यूनिट की गंगा तट पर मौजूदगी देख घाट पर विशेष चैकसी बरती जा रही है। ऐतिहासिक पीरियड फिल्म पृथ्वीराज के ट्रेलर को सोशल मीडिया में लोग पसंद कर रहे है। अक्षय कुमार ने बताया है कि फिल्म शौर्य और वीरता की अमर कहानी पर आधारित है।

ये भी पढ़ें..आईपीएल टर्निंग प्वाइंट: पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन ने गुजरात को ट्रॉफी...

ट्रेलर में पृथ्वीराज की शौर्य ,वीरता और साहस के साथ -साथ संयोगिता के साथ उनके प्रेम की झलक भी दिखाई गई है। इस फिल्म से मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी के अलावा अभिनेता संजय दत्त और सोनू सूद भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में अक्षय कुमार पृथ्वीराज के किरदार में नजर आयेंगे। उल्लेखनीय है कि वाराणसी में आने के पहले अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…