फीचर्ड मनोरंजन

‘Ram Setu’ को बचाने के मिशन पर निकले अक्षय कुमार, सामने आयी फिल्म की पहली झलक

ramsetu-min

मुंबईः अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज और नुसरत भरुचा की आगामी फिल्म ‘रामसेतु’ इस साल दिवाली पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बीच मेकर्स ने सोमवार को एक वीडियो जारी कर फिल्म की पहली झलक दिखाई है, जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।

फिल्म की इस पहली झलक को अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है। वीडियो की शुरुआत अक्षय कुमार से होती है, जो प्लेन में खड़े होकर नीचे समुन्द्र की तरफ देखते नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड से एक डायलॉग सुनाई देता है-रामसेतु को बचाने के लिए हमारे पास सिर्फ तीन दिन है।

ये भी पढ़ें..Jacqueline Fernandez: जैकलीन को बड़ी राहत, 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग...

इसके बाद शुरू होता है भरपूर एक्शन, जो काफी रोमांचक है। ‘रामसेतु’ अरुणा भाटिया, लाइका प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित एवं अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा सह निर्मित होगी। अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म इसी साल दिवाली 25 अक्टूबर को रिलीज होगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…