फीचर्ड मनोरंजन

अक्षय के ‘मिशन’ से इस दिन उठेगा पर्दा, मोशन पोस्टर में सामने आई रिलीज डेट

Motion poster of Akshay Kumar's film Mission Raniganj released
mission-raniganj-motion-poster Mission Raniganj Motion Poster: मुंबई: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'मिशन रानीगंज' (Mission Raniganj) का मोशन पोस्टर शनिवार को रिलीज हो गया। इसमें असल जिंदगी के हीरो जसवंत गिल की कहानी दिखाई गई है, जिन्होंने रानीगंज कोयला खदान के अंदर फंसे मजदूरों को बचाने के मिशन को अंजाम दिया था। फिल्म का मोशन पोस्टर किरदारों के क्लोज़-अप शॉट्स के साथ शुरू होता है। इसमें अभिनेता कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, दिव्येंदु भट्टाचार्य, मुकेश भट्ट, अक्षय वर्मा, इश्तियाक खान, दिनेश लांबा और वीरेंद्र सक्सेना शामिल हैं। वहीं, मोशन पोस्टर के अंत में अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं। अक्षय फिल्म में जसवंत गिल का किरदार निभा रहे हैं।

25 सितंबर को जारी होगा ट्रेलर

यह फिल्म 'रुस्तम' के बाद टीनू सुरेश देसाई की अगली थ्रिलर फिल्म भी है। वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित है और इसका संगीत जे जस्ट म्यूजिक द्वारा दिया गया है। मोशन पोस्टर में बताया गया है कि फिल्म का ट्रेलर 25 सितंबर को जारी किया जाएगा। वहीं, फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये भी पढ़ें..Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति-राघव की शादी में नहीं आएंगी प्रियंका! पोस्ट शेयर...

वो हादसा, जिसमें जा सकती थी 65 मजदूरों की जान

मिशन रानीगंज 1989 में हुए उस हादसे की कहानी है, जिसमें 65 मजदूरों की जान जा सकती थी। पश्चिम बंगाल के रानीगंज कोयला खदान में 13 नवंबर 1989 की रात को अचानक एक तेज धमाका हुआ था। उस समय खदान में मजदूर काम कर रहे थे। धमाका इतना जोरदार था कि खदान के बाहर की जमीन में दरारें पड़ गई थीं और पानी का तेज बहाव खदान के अंदर आ गया। हादसे में 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी। उनके साथ ही माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल भी मौजूद थे। लेकिन, उन्होंने हार न मानकर दृढ़ निश्चय व साहस का परिचय देते हुए वहां फंसे हुए सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)