मनोरंजन

Akshara Singh: महादेव की भक्ति से ओतप्रोत अक्षरा सिंह का न्यू सॉन्ग ’अक्षरा बम’ रिलीज

akshara-singh
akshara-singh Akshara Singh: मुंबईः भोजपुरी सुपरस्टार एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने सावन के महीने में अपना नया गाना ’अक्षरा बम’ (Akshara Bum) रिलीज कर दिया है। यह गाना वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसमें अक्षरा हरे रंग की ड्रेस में भगवान शिव की भक्ति से ओतप्रोत नजर आ रही हैं। इस गाने ने शिव भक्तों पर अपना जादू चला दिया है और यह तेजी से वायरल हो रहा है। सिंगर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) आज भोजपुरी की पहचान मानी जाती हैं, जिसकी वजह से लोग उनके गानों और फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अक्षरा जब भी कोई नया प्रोजेक्ट लेकर आती हैं तो वह सबके दिलों पर छा जाता है। उनका ये गाना भी उसी क्रम में है। इस बारे में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने कहा कि ’अक्षरा बम’ (Akshara Bum) सिर्फ मेरा गाना नहीं है, यह भगवान शिव के सभी भक्तों का गाना है। इसलिए सभी को इसे खूब सुनना चाहिए और प्यार और आशीर्वाद देना चाहिए। ये भी पढ़ें..फरदीन खान की शादीशुदा लाइफ में पड़ी दरार, शादी के 18... अक्षरा सिंह (Akshara Singh)ने कहा कि इस गाने में मैंने भगवान की स्तुति की है, जो सावन के त्योहार में दर्शकों और श्रोताओं को भक्ति से भर देगी। भगवान शिव के लिए इस गीत में मेरे दिल से एक आवाज निकली है, मुझे यकीन है कि यह आपके दिलों तक जरूर पहुंचेगी। ’अक्षरा बम’ (Akshara Bum) गाने के गीतकार मनोज मतलबी हैं, जिनके साथ अक्षरा सिंह की केमिस्ट्री खूब जच रही है। अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के गानों को मनोज मीनिंग बनाते हैं। इस गाने का संगीत शिशिर पांडे ने दिया है और निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)