मुंबईः भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अक्सर पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह अपनी दमदार एक्टिंग और सिंगिग के लिए भी जानी जाती हैं। उन्होंने अब तक कई फिल्मों में अभिनय किया है जोकि काफी हिट भी हुई हैं। साथ ही उनकी कई म्यूजिक वीडियो एल्बम भी रिलीज हो चुकी है जोकि उनके फैंस को काफी पसंद है। हाल ही में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और बी प्राक का हिंदी और पंजाबी मिक्स सॉन्ग ‘आंखें मिच के‘ रिलीज हुआ जोकि लोगों का काफी पसंद आया।
वहीं अब सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वह एक्ट्रेस मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajput) के साथ नजर आ रही हैं। अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने सोशल मीडिया पर यह फोटो शेयर की है। इसके साथ ही कैप्शन में उन्होंने ‘जानू आई लव यू’ लिखा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में अक्षरा और विक्रांत नवविवाहित दंपति की तरह नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां अक्षरा सिंह (Akshara Singh) पिच कलर के सूट में मांग में सिंदूर, गले में फूलों की जयमाला पहने हुए नजर आ रही है।View this post on Instagram
ये भी पढ़ें..Gauhar Khan Baby Shower: गौहर खान ने पति जैद के साथ... वहीं एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajput) भी माथे पर तिलक लगाये और गले में वरमाला पहने हुए दिख रहे हैं। तस्वीर में अक्षरा विक्रांत के हाथों को थामे हुए उन्हें प्यार से निहारती हुई दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को देख फैंस का सिर चकरा गया है और वह यह सोच रहे है कि आखिर माजरा क्या है। फैंस अक्षरा से शादी के बारे में पूछ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘ये कब हुआ मैम।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘आपने शादी कर ली।’ वहीं एक अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया करते हुए कहा, ‘शादी में बुलाए नहीं न हमको नागिन डांस करना था बहुत गलत किया मैम।’View this post on Instagram