लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव झांसी का दौरा करने वाले थे। लेकिन प्रशासन की अनुमति न मिलने से कुछ दिनों के लिए उनके दौरे को रोक दिया गया है। दरअसल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के दौरे के लिए झांसी में हेलीकॉप्टर उतरने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन अचानक अनुमति मांगने के कारण सुरक्षा कारणों से हरी झंडी नहीं दी जा सकी। जिसके बाद अखिलेश यादव के इस दौरे को कुछ दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है।
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति न देने के विषय पर झांसी एसएसपी ने गुरुवार को जानकारी दी कि कल हमारे पास एक पत्र आया था और तुरंत अनुमति मांगी गई थी, जो संभव नहीं था। इसके लिए उन्हें पहले से अनुमति लेनी चाहिए थी। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस लाइन में अभी काम चल रहा हैं और वे जेल में बंद पूर्व विधायक से मिलने के लिए आ रहे थे।
ये भी पढ़ें..Maharashtra: दिशा सालियान की मौत से उठेगा पर्दा, SIT करेगी मामले...
उल्लेखनीय है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव झांसी दौरे में जेल में बंद पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव से मिलने के लिए आ रहे हैं। इसलिए उन्होंने पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर उतारने की परमिशन मांगी थी। लेकिन प्रशासन की तरफ से अनुमति नहीं दी गयी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)