उत्तर प्रदेश फीचर्ड टॉप न्यूज़ राजनीति

Akhilesh Yadav का बड़ा फैसला, कांग्रेस को इतने सीटें देने को हुए राजी...

akhilesh-rahul
Lok Sabha Elections 2024, Akhilesh Yadav: पश्चिम बंगाल और पंजाब में सहयोगी पार्टियों से झटके मिलने के बाद लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटे इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के लिए यूपी से अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, यूपी में कांग्रेस और सपा के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात लगभग पक्की हो गई है। समाजवादी पार्टी के मुख्या अखिलेश यादव ने खुद ऐलान हुए कहा है कि कांग्रेस के साथ 11 सीटों पर डील फाइनल हो चुकी है। यानी यूपी में समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर 2024 के आम चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर देंगी। सूत्रों के मुताबिक, सपा 60, कांग्रेस 11 और रालोद 7 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।

Akhilesh ने ट्वीट कर किया बड़ा ऐलान

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर यह जानकारी दी है। शनिवार को अखिलेश ने एक पोस्ट में लिखा कि 'कांग्रेस के साथ हमारा सौहार्दपूर्ण गठबंधन 11 मजबूत सीटों के साथ अच्छी शुरुआत कर रहा है। जीत के समीकरण के साथ यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। 'INDIA' की टीम और 'PDA' की रणनीति बदल देगी इतिहास ! ये भी पढ़ें..बिहार में सियासी हलचल तेज…Nitish Kumar आज दे सकते हैं सीएम पद से इस्तीफा अखिलेश यादव के इस पोस्ट के बाद अब देखना होगा कि यूपी में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार किन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। क्योंकि पिछली बार 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस चुनाव में राहुल गांधी भी हार गए और कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर सिमट गई। वो भी सोनिया गांधी की सीट थी।

क्या है PDA जिस पर अखिलेश ने किया जिक्र

गौरतलब है कि सीट बंटवारे के ऐलान के साथ ही अखिलेश यादव ने 'PDA' का भी जिक्र किया है। खुद अखिलेश ने कहा था कि पीडीए का मतलब पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक है। इससे साफ है कि INDIA Alliance यूपी में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वोटों पर फोकस करेगा और ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की कोशिश करेगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)