मेरठः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 में हम उस बीजेपी को रवाना कर देंगे जो साल 2014 में सत्ता में आई थी। बीजेपी विपक्षी गठबंधन से बुरी तरह घबरा गई है और उसे ‘इंडिया’ नाम से दिक्कत है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की षडयंत्रकारी नीति के कारण मणिपुर जल रहा है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को सरधना क्षेत्र के पांचली बुजुर्ग गांव में सपा नेता फुरकान पदयात्री की बहन की शादी में पहुंचे। सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी विपक्षी गठबंधन से डरी हुई है। हर देशवासी चाहता है कि ’इंडिया’ जीते, लेकिन बीजेपी नहीं चाहती कि इंडिया जीते। ’इंडिया’ गठबंधन भाजपा का सफाया कर देगा। 2024 का एक ही मुद्दा है बीजेपी को हराओ, ’इंडिया’ को जिताओ। मणिपुर की घटना का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ घटना भी बीजेपी की वोट बैंक की राजनीति के कारण हुई। मणिपुर सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए। मणिपुर मुद्दे को दबाने के लिए बीजेपी अन्य मुद्दे उठा सकती है।
उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब से बीजेपी सरकार सत्ता में आई है तब से महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। भाजपा सरकार ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया है। आज महंगाई और बेरोजगारी पर कोई बात नहीं हो रही है। मेरठ में दारोगा के ठोंक देने के बयान के वीडियो पर अखिलेश ने कहा कि इतनी निरंकुश पुलिस कभी नहीं रही होगी, जो आज देखने को मिल रही है। पुलिस वो कर रही है जो उसे नहीं करना चाहिए। सबसे निरंकुश और भ्रष्ट पुलिस विभाग है। सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग सीएचसी बेच रहे हैं। फिर अस्पताल बेच देंगे।
ये भी पढ़ें..मस्जिदों को ढहाने के लिए जारी नोटिस पर न करें कार्रवाई,...
सरकार की लापरवाही के कारण कांवरियों की जान चली गयी
सपा नेता अखिलेश यादव ने राली चौहान गांव में मारे गये छह कांवरियों के परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और बिजली विभाग की लापरवाही के कारण कांवरियों की जान गयी। जिन कांवरियों पर मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से फूल बरसाते हैं, अगर उनकी जान चली जाये तो क्या उन्हें एक करोड़ रुपये नहीं मिलना चाहिए? सरकार उनके परिवार को एक करोड़ रुपये और एक सरकारी नौकरी दे। सपा मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 25-25 हजार रुपये देगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद में सड़क दुर्घटना में मारे गये छह लोगों के परिजनों को भी सांत्वना दी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)