उत्तर प्रदेश

अखिलेश ने बोला बीजेपी पर हमला, कहा- बड़ी जीत हासिल करेगा इंडिया गठबंधन

Akhilesh attacked BJP

मैनपुरीः उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को दिल्ली और प्रदेश में दो बार सरकार चलाने का मौका दिया है। आज जब चुनाव सामने है तो सरकार को अपना काम बताना चाहिए और होर्डिंग्स लगाना चाहिए तो वे (नेता, सांसद) गायब हैं। इस बार लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन बड़ी जीत हासिल करेगा। यूपी में हमें भारी समर्थन मिल रहा है और बीजेपी यहां हारेगी। ये बातें समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहीं।

कई मुद्दों पर बीजेपी के पास जवाब नहीं

मैनपुरी सीट पर डिंपल यादव के नामांकन दाखिल करने से पहले सैफई से निकलते वक्त अखिलेश यादव ने एक चैनल से बात की। उन्होंने दावा किया है कि मैनपुरी में सपा पिछली बार से भी ज्यादा अंतर से जीतेगी।

सपा अध्यक्ष ने बातचीत में कहा कि बीजेपी सरकार से किसानों की आय दोगुनी करने, हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने, बैंकों को मुनाफा देने के साथ-साथ किसानों को राहत देने और खाद्य पदार्थों में महंगाई से राहत देने का जवाब जानना चाहती है। इन्हीं सवालों को लेकर इस बार चुनाव में जनता गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ उनकी विदाई करने को तैयार है।

चुनाव में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की भूमिका के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि पीडीए एक लंबी लड़ाई है और पीडीए ही बीजेपी को हराएगा। युवाओं को अग्निवीर जैसी अस्थाई नौकरी मिलने और पेपर लीक होने के मुद्दे पर बीजेपी के पास कोई जवाब नहीं है। जनता के बीच कौन सा सवाल लेकर जाना चाहिए? अगर दिल्ली के भरोसे ही वोट मिलेंगे तो सांसद और नेता किस लायक हैं?

लोगों को केवल डराना जानती है बीजेपी

सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव में डराने-धमकाने की बात करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा का स्वाभाविक तरीका डरा-धमकाकर वोट लेना है। ये हमने इलेक्टोरल बॉन्ड में भी देखा कि कैसे चंदा इकट्ठा किया जाता था। नतीजा यह हुआ कि जिन लोगों ने बड़ी रकम दी, उन्होंने इससे मुनाफा भी कमाया। इसका बोझ जनता को उठाना पड़ रहा है और इससे भ्रष्टाचार बढ़ा है और महंगाई भी बढ़ी है।

अखिलेश ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जो मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी वह दो भागों में बनाई जाएगी। इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, एटा, फर्रुखाबाद में विशेष रेड कार्ड मशीनें आएंगी। राजनीतिक दलों को दूसरी सूची दी जाएगी और प्रशासन के पास दूसरी सूची होगी। ताकि वोट को प्रभावित किया जा सके। इसलिए चुनाव आयोग के सामने निष्पक्ष चुनाव कराने की चुनौती रहेगी।

यह भी पढ़ेंः-बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, उपचुनावों के लिए भी प्रत्याशियों का ऐलान

नेताजी के बाद पहला चुनाव आपके (अखिलेश यादव) नेतृत्व में लड़ा जा रहा है। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि नेताजी के क्षेत्र में सम्मान की लड़ाई है। इस बार मैनपुरी का मार्जिन तीन लाख से अधिक होने जा रहा है। मंत्री जी शायद यहां से चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे लेकिन काफी समझाने के बाद उन्हें यहां से उतारा गया। जनता उनसे पूछेगी कि उन्होंने मैनपुरी में क्या काम किया है और चुनाव में जवाब देगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)