लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी और रालोद के बीच गठबंधन की बातें अपने अंतिम चरण में है। इसके लिए रालोद प्रमुख जयंत चौधरी मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिले। जल्द ही मुलाकात के बाद सीटों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लगने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार जयंत चौधरी ने गठबंधन की सरकार बनने पर उपमुख्यमंत्री की मांग रखी है।
अखिलेश यादव रालोद के साथ जल्द गठबंधन होने की बात पहले ही कर चुके हैं। अब दोनों के बीच सीटों के तालमेल पर चर्चा होनी है। सूत्रों के अनुसार जयंत चौधरी पश्चिम के साथ ही पूरब के कुछ सीटों पर भी अपना दावा कर रहे हैं, जिसे लेकर अखिलेश यादव को आपत्ति है। अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बीच पश्चिम के कुछ सीटों पर भी अभी तालमेल नहीं हो पा रहा है। इसी कारण दोनों के बीच सीटों के बंटवारे में देरी हो रही है।
यह भी पढ़ें-एडीआर की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, यूपी के 140 विधायकों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले
बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव के आवास पर इस मुद्दे पर चर्चा हुई। दरअसल सपा और रालोद के बीच मथुरा, बुलंदशहर और मुजफ्फरनगर आदि की कई विधानसभा सीटों पर मंथन चल रहा है। दोनों ही दलों के इन सीटों पर अपने-अपने दावे हैं। इन्हीं सब पर बात करने के लिए और गठबंधन को अंतिम रूप देने के लिए जयंत चौधरी लखनऊ पहुंचे। माना जा रहा है कि मंगलवार को इस गठबंधन और सीटों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लग सकती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)