प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

‘नगर सुशोभन अभियान’ के समापन पर एके शर्मा बोले-नगरों के चार हजार कूड़ा स्थलों को किया गया साफ

ak-sharma

लखनऊः नगरीय जीवन को और श्रेष्ठ बनाने के लिए सभी को अभी और प्रयास करना है। वातावरण को और स्वच्छ बनाना है। राज्य के छोटे बड़े सभी शहरों की साफ-सफाई और सुंदरीकरण कार्य की जो मुहिम चल रही है, उसे निरंतर चलाते रहना है। सफाई कार्यों में मशीनों का भी निरंतर प्रयोग किया जाय। यह निर्देश नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने दिये। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने ‘नगर सुशोभन अभियान’ के समापन अवसर पर जल निगम के फील्ड हॉस्टल संगम में वर्चुअल बैठक कर अधिकारियों को यह निर्देश दिए। विशेष सफाई अभियान के दौरान नगरों के 4000 कूड़ा स्थलों को साफ किया गया, लेकिन नगरीय जीवन को और श्रेष्ठ बनाने के लिए अभी और कार्य किया जाना है। इसमें सभी का सहयोग जरूरी है।

उन्होंने सभी अधिकारियों, पदाधिकारियों, एवं सफाई कर्मियों को सफाई एवं सुंदरीकरण अभियान को सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम करने, बिना रुके कार्य करते रहने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विगत तीन महीने में प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से अब तक शहरों की साफ सफाई एवं सुंदरीकरण के लिए विभिन्न अभियान चलाए गए। इस दौरान नगरों के सुंदरीकरण एवं सफाई स्वच्छता के लिए स्वच्छ त्यौहार उत्सव, नगरसेवा पखवाड़ा, नगर सेवा अभियान, ‘75 घंटे, 75 जिला,750 निकाय’ अभियान चलाए गए। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों को गंदगी से बचाने के लिए वहां पर पार्क, उद्यान, पौधरोपण का कार्य कराया गया। सेल्फी प्वाइंट, काफी पॉइंट, फूड जोन, वेंडिंग जोन, चिल्ड्रन पार्क, लोगों के बैठने के स्थान, नेकी की दीवार बनाई गई।

ये भी पढ़ें..PM मोदी की हत्या वाले बयान पर कांग्रेस नेता राजा पटेरिया...

प्रदेश के सभी शहरों में GVPs को हटाकर वहां पर 1295 पार्क-उद्यान, 294 सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल, 93 नेकी की दीवार, 294 सेल्फी प्वाइंट, 69 वेंडिंग जोन व फूड कोर्ट, 410 जगहों पर दीवार पेंटिंग कराई गई। ऐसे स्थानों को सजाने के लिए वर्कशाप के पुराने टायरों, कबाड़ की पुरानी वस्तुओं का प्रयोग किया गया। चौराहों, डिवाइडर, जेबरा क्रॉसिंग और दीवारों की पेंटिंग कराई गई। आज सभी के प्रयासों से सफाई एक जनआंदोलन बन गया है। उन्होंने कहा कि सभी के प्रयासों से शहरों की एक खूबसूरत तस्वीर उभर कर सामने आई है, जिसे स्थायी रूप से बनाए रखना है। एके शर्मा ने सर्दी से बचने के लिए शहरों में बनाए गए रैन बसेरों को भी खूबसूरत, भव्य और व्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैन बसेरा ऐसा हो, जहां पर आकर लोगों को सुकून मिले, वहां मजबूरी का एहसास न हो। सर्दी में असहाय एवं निराश्रितों को बचाने की पर्याप्त व्यवस्था कराई जाए। बैठक में सचिव नगर विकास अनिल कुमार, निदेशक सूडा यीशु रुस्तगी के साथ सभी निकाय अधिकारियो ने वर्चुअली प्रतिभाग किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)