Ajit Agarkar - दिल्लीः इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। अजीत अगरकर चेतन शर्मा की जगह लेंगे, जिन्होंने एक स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद फरवरी 2023 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से खाली था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार देर शाम इसकी घोषणा की। क्रिकेट सलाहकार समिति (CAA) के साथ एक साक्षात्कार के बाद अजीत अगरकर को चयन समिति का अध्यक्ष चुना गया।
Ajit Agarkar को दिल्ली कैपिटल्स ने पद से किया रिलीज
इससे पहले भी अगरकर (Ajit Agarkar) ने टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता पद के लिए आवेदन किया था लेकिन तब चेतन शर्मा को को चुना गया था। हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कि फेंचाईजी दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अगरकर को असिस्टेंट गेंदबाजी कोच के पद से रिलीज कर दिया था। इसके बाद से ही यह लगभग तय हो गया था कि वह टीम इंडिया के नए मुख्य चयनकर्ता होंगे।
ये भी पढ़ें..Kuwait Vs India: कुवैत को हराकर 9वीं बार चैंपियन बना भारत, पेनल्टी शूटआउट में दर्ज की जीत
Ajit Agarkar मुंबई क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके
मुंबई क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता के तौर पर काम कर चुके अगरकर के पास इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए खासा अनुभव है। अजीत अगरकर ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 मैच खेले हैं। उनके नाम 349 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं। इसके अलावा वह 2007 विश्व टी20 विजेता भारतीय टीम में भी शामिल थे। यही नहीं भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज फिफ्टी जमाने का रिकॉर्ड अजीत (Ajit Agarkar) के नाम ही दर्ज है। अगरकर के कार्यभार संभालने के बाद जल्द वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 टीम का चयन किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)