उत्तर प्रदेश फीचर्ड राजनीति

अजय राय बोले- ईडी और सीबीआई के जरिए डराए जा रहे विपक्षी नेता

ajay rai
लखनऊः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को सीबीआई के नोटिस पर कहा कि बीजेपी के विकास के दावों के बीच बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी पर चर्चा करने वाले विपक्षी नेताओं पर ईडी और सीबीआई (ED and CBI) की कार्रवाई हो रही है। इसी के जरिए विपक्षी नेताओं डराने की कोशिश की जा रही है।

बीएसपी को बताया टीम ‘बी’

मीडिया से बात करते हुए अजय राय ने कहा कि बीजेपी और बीएसपी की चुनावी रणनीति के मुकाबले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और एसपी का गठबंधन बड़ा उलटफेर करेगा। इस बार लोकसभा में कांग्रेस-सपा गठबंधन सबसे अधिक सीटें जीतेगा। जनता जान चुकी है कि हर बार भाजपा के लिए बहुजन समाज पार्टी ही 'बी टीम' होती है। राज्यसभा चुनाव में भी यह साबित हुआ और लोकसभा चुनाव में भी ऐसा होने की पूरी संभावना है।

पेपर लीक पर बोला हमला

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि युवाओं को बार-बार धोखा दिया जा रहा है। पेपर लीक में बीजेपी के लोग शामिल हैं। इसलिए हर बार पेपर लीक हो रहा है। बेरोजगारों का प्रदर्शन लगातार जारी है। कहीं पेपर लीक हो गया है तो कहीं नियुक्ति पत्र नहीं दिये जा रहे हैं। बेरोजगार युवा सुबह-शाम बीजेपी दफ्तरों और मंत्रियों के यहां प्रदर्शन कर रहे हैं। यह भी पढ़ेंः-आवास मंत्री ने जिला प्रशासन व नगर निकायों के प्रतिनिधियों के साथ की वर्चुअल बैठक अजय राय ने पेपर लीक को लेकर राज्य सरकार पर उम्मीदवारों से प्रवेश शुल्क के रूप में पार्टी के लिए चुनावी फंड इकट्ठा करने का भी आरोप लगाया। विधानमंडल दल की नेता मोना मिश्रा ने कहा कि हम दोनों विधायक एकजुट रहे और सपा प्रत्याशी को वोट दिया। बीजेपी ने पहले ही क्रॉस वोटिंग की रणनीति बना ली थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)