Ajay Devgn, Raid 2: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। जो आने वाले दिनों में सिनेमाघरों में एक के बाद एक रिलीज होने वाली है। अब इसी बीच अजय देवगन के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई हैं। जिसे जानने के बाद आपकी खुशी का ठिकाना ही नहीं होगी। जी हां बता दें कि अजय देवगन की बेहतरीन फिल्म रेड का सीक्वल आ रहा है और मेकर्स ने इसका पहला पोस्टर भी जारी कर दिया है।
Ajay Devgn रेड 2 का पोस्टर जारी
अजय देवगन द्वारा अभिनीत फिल्म रेड 2 से अभिनेता धमाका करने के तैयार हैं। फिल्म रेड 2 की शूटिंग आज से शुरू हो रही है। इसके साथ ही फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने रेड 2 की रिलीज डेट का ऐलान भी किया है। फिल्म में एक बार फिर से अजय देवगन अमय पटनायक का किरदार निभाने वाले हैं। अजय देवगन ने अपनी इस फिल्म में लिए राजकुमार गुप्ता के साथ हाथ मिलाया है। फिल्म की शूटिंग आज यानी 6 जनवरी से मुंबई में शुरू हो रही है। इसके अलावा फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में शूट की जाएगी।AJAY DEVGN: ‘RAID 2’ STARTS TODAY… 15 NOV 2024 RELEASE… #IRS Officer #AmayPatnaik is back… #AjayDevgn reunites with director #RajkumarGupta for #Raid2, the sequel to #Raid [2018].
The film commences shoot in #Mumbai today and will be extensively shot in #Mumbai, #Delhi, #UP… pic.twitter.com/FR9S4U0LyT — taran adarsh (@taran_adarsh) January 6, 2024