मुंबईः तमिल फिल्म डायरेक्टर मणिरत्नम की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन-2’ इस समय सुर्खियों में है। दो दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है। ‘पोन्नियिन सेलवन-2’ के सामने बाॅलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का जादू फीका पड़ गया है। हालांकि, फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन-2’ के हिंदी वर्जन ने ज्यादा कमाई नहीं की, लेकिन तमिल भाषा की फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब तक फिल्म ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।
तमिल सुपरस्टार चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा कृष्णन, कार्थी और जयराम रवि स्टारर डायरेक्टर मणिरत्नम की यह फिल्म सुर्खियों में है। यह फिल्म 28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दूसरी तरफ, एक्टर सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने पहले दिन 15.81 करोड़ रुपये की ही कमाई की थी। फिल्म वीकेंड में 26.61 करोड़ रुपये ही बटोर सकी। 9वें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने अभी तक की कुल 97.51 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है।
ये भी पढ़ें..‘जो होना होगा वह होकर ही रहेगा’, गैंगस्टरों से मिल रही...