मुंबईः बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर फैशन फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के कैलेण्डर के लिए फोटोशूट कराया है। डब्बू रत्नानी के कैलेंडर में 22वीं बार ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आईं, इन तस्वीरों में ऐश्वर्या बेहद ही प्यारी और ग्लैमरस लग रही हैं।
इस फोटोशूट में ऐश्वर्या ने खुले लहराते बालों के साथ एक ट्रेंच कोट पहना है। उनका यह स्टनिंग लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। डब्बू रत्नानी ने ऐश्वर्या के फोटोशूट की इस तस्वीर को अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा-जब आप अंदर प्रकाश रखते हैं, वह बाहर भी बिखरता है। ऐश्वर्या राय की चमकदार तस्वीरें डब्बू रत्नानी के कैलेंडर से। यह भी पढ़ेंःटोक्यो ओलंपिक: भारतीय हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची, मौजूदा चैम्पियन अर्जेटीना को 3-1 से हरायाView this post on Instagram
ऐश्वर्या राय का यह फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके इस लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों मणिरत्नम की अपकमिंग फिल्म पोन्नियिन सेलवन की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में ऐश्वर्या दोहरी भूमिका में नजर आयेंगी।