फीचर्ड टॉप न्यूज़ मनोरंजन

Aishwarya Rai Bachchan को लेकर दिया था विवादित बयान, अब इमरान हाशमी ने पेश की सफाई

Aishwarya Rai Bachchan
Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी इन दिनों अपने एक पुराने बयान को लेकर छाए हुए हैं। इमरान हाशमी ने सालों पहले खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर एक विवादित बयान दिया था। हालांकि अब उन्होंने इस पर एक बार फिर से बात की है। उन्होंने ये भी बताया कि उनको अपने बयान की वजह से कितना कुछ सहना पड़ा था। इमरान हाशमी इन दिनों अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली वेब सीरीज शोटाइम को लकर चचा्र में हैं। उन्होंने अपनी वेब सीरीज का का इन दिनों जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। वेब सीरीज के प्रमोशन इवेंट के दौरान अभिनेता से पूछा गया कि, क्या सीरीज में उनका किरदार वैसा ही होगा जैसे वो कॉफी विद करण सीजन 4 में थे।

इमरान हाशमी ने पेश की सफाई

इस सवाल का जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा कि, 'मैं यहां एक फिक्शनल किरदार निभा रहा हूं, जो किसी भी चीज को कुछ भी कह सकता है। उस शो (कॉफी विद करण) के बारे में बात करूं, जिसके बारे में मुझसे पूछा जा रहा है, तो वहां अपनी बात कहने की वजह से काफी लंबे वक्त तक मुझे इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।' अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि, 'आपको पता है जब वो रैपिड फायर राउंड हुआ, करण ने शॉट को कट कर दिया था और सेट पर चारो- तरफ नजर दौड़ा कर देखा, हर कोई अवाक रह गया था। उन्होंने पूछा क्या हम इसे (इमरान का जवाब) रख सकते हैं और कैमरे पीछे खड़े दो कुछ लोगों ने कहा- हां।' IPL 2024: ऋषभ पंत के हाथों में होगी दिल्ली कैपिटल्स की कमान, लेकिन नहीं कर पाएंगे ये काम

इमरान का विवादित बयान

आपको बता दें कि, अपने शो कॉफी विद करण के रैपिड फायर राउंड के दौरान करण जौहर ने अभिनेता इमरान हाशमी से उस एक्टर का नाम बताने के लिए कहा था। जो उनके बताए शब्द सुनते ही उनके दिमाग में आता है। जैसे ही करण ने कहा 'प्लास्टिक' तो इमरान ने तपाक से ऐश्वर्या का नाम लिया। हालांकि अपने इस बयान के बाद इमरान ने अपनी सफाई भी पेश की थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)