मुंबईः बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के हालिया एयरपोर्ट लुक ने फैन्स को निराश कर दिया है और उनके फैशन सेंस को डिजास्टर बताया है। हाल ही में ऐश्वर्या राय को पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखा गया। ऐसा लग रहा था मानों बच्चन परिवार छुट्टियां मनाकर लौटा हो।
पूर्व मिस वर्ल्ड को पूरी तरह से काली पोशाक और लाल घड़ी पहने देखा गया। उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे। साथ ही रेड लिपस्टिक से अपने लुक को पूरा किया। वहीं, अभिषेक बच्चन ने ग्रे जम्पर टी, नीली डेनिम, काली टोपी, सफेद स्नीकर्स और लाल फ्रेम वाला चश्मा पहना था। वहीं, आराध्या ने लैवेंडर कलर की स्वेटशर्ट, ब्लू डेनिम और ब्लिंगी हेयरबैंड पहना था। जब वे एयरपोर्ट से बाहर आए तो आराध्या पैपराजी का ’नमस्ते’ से स्वागत करती नजर आईं। फैन्स को ऐश्वर्या का यह लुक पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा, ’शादी के बाद उनका ड्रेसिंग सेंस खराब हो गया है।’ ये भी पढ़ें..Song Love Stereo Again: सॉन्ग ’लव स्टीरियो अगेन’ आउट, टाइगर-जहरा की... एक फैन ने लिखा, ’ऐश्वर्या का ड्रेसिंग सेंस पिछले कुछ सालों में डिजास्टर बन गया है।’ वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, ’मुझे ऐश्वर्या पसंद हैं लेकिन मुझे नहीं पता कि उनके ड्रेसिंग स्टाइल को क्या हुआ।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, “मुझे नहीं पता लेकिन ऐसा लग रहा है कि ऐश्वर्या अंदर से दुखी हैं। शादी के बाद उनका स्टाइल खराब हो गया है। हमेशा ओवरसाइज्ड ब्लैक में नजर आती हैं।“ ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या आखिरी बार ’पोन्नियिन सेलवन 2’ में नजर आई थीं, जबकि अभिषेक बच्चन की झोली में ’घूमर’ है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)View this post on Instagram