फीचर्ड दिल्ली

Air Pollution: दिल्ली-NCR में दमघोंटू हवा बरकरार, AQI 400 के पार

air pollution
air-pollutionAir Pollution, नई दिल्लीः पिछले कई दिनों से देश की राजधानी प्रदूषण के गंभीर खतरे से जूझ रही है। दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में गुरुवार को भी प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया। पराली और वाहनों के धुएं से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में सुबह औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 426 के आसपास दर्ज किया गया। जबकि बुधवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 426 और मंगलवार को 395 दर्ज किया गया था।

इस इलाके का सबसे बुरा हाल

सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली के आरके पुरम में AQI 453, पंजाबी बाग में 444, आनंद विहार में AQI 432, ITO 441, ASIT द्वारका में 425, द्वारका सेक्टर 8 में 462, नजफगढ़ में 451, मुंडका में 427, IGI एयरपोर्ट पर 445, पूसा 428 दर्ज किया गया है। इसके अलावा लोधी रोड में AQI 387 दर्ज किया गया। ये भी पढ़ें..Cash for query मामले में आज अहम बैठक, सांसद की रद्द हो सकती है सदस्यता!

18 नवंबर तक स्कूल बंद

गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए ग्रुप-4 की पाबंदियां लागू हैं। आज से 18 नवंबर तक स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। डॉक्टरों का मानना है कि वायु प्रदूषण के कारण अस्थमा, फेफड़ों की बीमारी और ब्रोंकाइटिस जैसी स्थितियां अधिक गंभीर हो सकती हैं। इसका सबसे ज्यादा असर आंखों पर होता है। इसके कारण आंखें लाल हो सकती हैं, जलन हो सकती है, दृष्टि धुंधली हो सकती है और इसके कारण सिरदर्द और थकान जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। साथ ही वायु प्रदूषण के कारण हृदय रोग का खतरा भी बढ़ जाता है, इससे हृदय और रक्त वाहिकाओं में सूजन हो सकती है। कई रिपोर्टों से पता चला है कि यह प्रदूषण स्ट्रोक और हृदय विफलता का कारण भी बन सकता है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)