देश फीचर्ड दिल्ली

एक अप्रैल से बदल जाएगा AIIMS का ये नियम, अब सिर्फ होगा ऑनलाइन पेमेंट

aiims
AIIMS: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, ये खबर आप लोगों के लिए जानना बेहद जरूरी है। एक अप्रैल से इस संस्थान के नियम में बदलाव होने जा रहा है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक अप्रैल से सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही भुगतान होगा। बीते दिनों मरीजों के अंतिम डिस्चार्ज बिलों पर अधिक शुल्क वसूलने की शिकायत के बाद एम्स निदेशक ने यह निर्देश जारी किए हैं।

कोई नकद भुगतान स्वीकार नहीं

एम्स निदेशक डॉ एम श्रीनिवास ने एम्स स्मार्ट कार्ड को 31 मार्च तक सभी प्रकार के भुगतानों के लिए एम्स नई दिल्ली में शुरू करने का निर्देश दिया है। काउंटर पर कोई नकद भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा। एम्स स्मार्ट कार्ड टॉपअप काउंटर ओपीडी, अस्पताल और केंद्रों के भीतर कई स्थानों पर संचालित होंगे। यूपी के शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार 12 लोगों की मौत

सभी जांचों और प्रक्रियाओं के लिए भुगतान का एक तरीका

यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक भुगतान के अलावा एम्स स्मार्ट कार्ड सभी जांचों और प्रक्रियाओं के लिए भुगतान का एक तरीका है। एम्स ने पिछले साल एक अप्रैल से पायलट प्रोजेक्ट के तहत एसबीआई बैंक के सहयोग एम्स स्मार्ट कार्ड की सुविधा शुरू की थी। इसकी मदद से विभिन्न जांच व नाश्ता एवं भोजन सहित सभी जगहों पर भुगतान किया जा रहा है। इसका पूरा रिकार्ड रहता है, जिसका ऑडिट किया जा सकता है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)