
नई दिल्लीः अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली (एम्स) के पैरामेडिकल छात्र अभिषेक मालवीय की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर दिल्ली एम्स के पैरामेडिकल के 120 छात्र-छात्राएं बीते छह दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।
आंदोलनरत छात्र गौरव ने गुरुवार को कहा कि पैरामेडिकल छात्र-छात्राएं अभिषेक मालवीय को न्याय दिलाने के लिए बीते छह दिनो से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन एम्स प्रशासन की ओर से अभी तक कोई संतोषजन उत्तर नहीं मिला है। गौरव ने कहा कि एम्स के पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं ने आज से भूख हड़ताल शुरु कर दी है। जबतक उनकी मांगे मान नहीं ली जाएंगी वह आंदोलन जारी रखेंगे।
गौरव ने कहा कि पैरामेडिकल स्टूडेंट्स यूनियन चाहता है कि मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद दी जाए, सभी पैरामेडिकल स्टूडेंट्स को हॉस्टल उपलब्ध कराया जाए और एम्स में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों के साथ किसी तरह का भेदभाव न किया जाए।
पैरामेडिकल छात्र अनुराग ने कहा कि अभिषेक की मौत नहीं एम्स प्रशासन ने उसकी हत्या की है। आंदोलनरत छात्रा नेहा ने कहा कि जब अभिषेक की तबीयत बिगड़ी तो उसने एंबुलेंस के लिए एम्स को फोन किया लेकिन उसे यहां से एंबुलेंस नहीं उपलब्ध कराया गया। बाद में उसे कुछ दोस्त बाइक से अस्पताल लेकर आए। तब तक काफी देर हो गई थी। एक और छात्रा ने कहा कि हॉस्टल न मिलने के कारण पैरामेडिकल छात्रों को बहुत परेशानी हो रही है। वर्ष 2019 के पहले यहां उन लोगों को भी हॉस्टल की सुविधा दी जाती थी लेकिन उसके बाद अचानक बंद कर दिया गया। उसके बाद से ही पैरामेडिकल के छात्र-छात्राएं हॉस्टल की मांग कर रहे हैं लेकिन एम्स की ओर से इस मुद्दे पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…