मऊः माफिया मुख्तार अंसारी के एक करीबी पर एक बार फिर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को करीब 2.50 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति कुर्क कर ली। यह कार्रवाई मुख्तार अंसारी के करीबी आनंद यादव और उनकी पत्नी मीरा के खिलाफ की गई। इन दोनों के नाम पर दर्ज जमीन को कुर्क करने की कार्रवाई की गई। प्रशासन की इस कार्रवाई से मुख्तार के समर्थकों में हड़कंप मच गया है।
जिलाधिकारी के आदेश पर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14 (1) के अंतर्गत मुख्तार गैंग के आनंद यादव और उनकी पत्नी मीरा द्वारा अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को मजिस्ट्रेट त्रिभुवन कुमार, क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा और उपजिलाधिकारी, शहर कोतवाली सहित राजस्व टीम ने परदहां गांव स्थित गाटा संख्या 2172 के रकबा 168 कड़ी जमीन को मुनादी करके कुर्क कर दिया।
यह भी पढ़ेंः-दुष्कर्म के बाद किशोरी को छत से फेंका, आरोपित युवक हिरासत...
इसकी सरकारी कीमत 49 लाख 68 हजार रुपये है, जबकि जमीन का बाजार मूल्य करीब 2.50 करोड़ है। मुख्तार के करीबी आनंद कुमार यादव के खिलाफ थाना सरायलखंसी में 553/ 2008 धारा 325, 323, 504, 506 भादवि, धारा 147, 323, 504, 506, 452, भादवि एवं 7 सीएलए एक्ट 185 बटा/ 21 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि के तहत मुकदमा दर्ज है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)