ब्रेकिंग न्यूज़ देश Featured

वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, खड़े टैंकर में घुसी कार, 10 की मौत

blog_image_6620a512c11fd

Gujarat Accident: गुजरात में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहा हादसा अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर नडियाद के पास जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण 120 की स्पीड से पीछे से आ रही कार सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में एक महिला, एक लड़की समेत दस लोगों की मौत हो गई। ड्राइवर सात सीटर कार में 10 लोगों को लेकर शटल छोड़ने जा रहा था। इसी बीच हादसे में कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई।

Gujarat Accident: 9 मृतकों की हुई पहचान

पुलिस ने बताया कि 09 मृतकों की पहचान कर ली गई है। ये सभी अहमदाबाद, वलसाड, वडोदरा, नडियाद, मुंबई,डीसा और राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतक के परिजनों के अस्पताल पहुंचते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर एक कार वडोदरा से अहमदाबाद की ओर जा रही थी। नडियाद के पास एक टैंकर खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान कार करीब 120 की स्पीड से आई और टैंकर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार ट्रक के पीछे फंसी गई। कार को निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी।

ये भी पढ़ेंः-सलमान को डराने की साजिश में बिश्नोई ने दिए थे 1 लाख एडवांस, जांच में हुआ खुलासा

8 लोगों की मौके पर ही हुई मौत

जानकारी के मुताबिक 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य की अस्पताल में मौत हो गई। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया ने बताया कि टैंकर में तकनीकी खराबी के कारण वह सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान बायीं ओर से टैंकर को ओवरटेक करने के प्रयास में कार टैंकर के पिछले हिस्से से टकरा गयी। टैंकर पुणे से जम्मू जा रहा था।

मृतकों की पहचान उनके सामान और मोबाइल फोन के आधार पर की जा रही है। सभी के परिवार को सूचना दे दी गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने घटना पर दुख जताया है। घटना पर जगन्नाथ मंदिर के महंत दिलीपदास महाराज ने भी दुख व्यक्त किया है।

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों में सुरेन्द्रसिंह रावत (ड्राइवर, राजस्थान), योगेशभाई पंचाल (अहमदाबाद), नीलकुमार भोजाणी (वडोदरा),  सोलंकी अमित (वापी), शाहबुद्दीन अंसारी (मुंबई), जयश्रीबेन मिस्त्री (वडोदरा), हैतिक सोनी (डीसा), उषा सोलंकी (वापी), दक्ष सोलंकी (वापी) के रुप में हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)