खेल

अहमदाबाद टेस्ट : भारत ने दूसरे दिन लंच तक 80 रनों पर खोए 4 विकेट

3e6602a124075ec4c3062616590240e11062d45d691b7aeeecbbbaddfa9c05e8_1

अहमदाबादः भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक केवल 80 रनों पर चार विकेट खो दिए हैं। रोहित शर्मा 32 रन बनाकर नाबाद हैं।

भारत की पहली पारी की शुरूआत एक बार फिर खराब रही और जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेज दिया। गिल खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद रोहित और पुजारा ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। 40 के कुल स्कोर पर पुजारा को जैक लीच ने एलबीडब्ल्यू कर भारत को दूसरा झटका दिया। पुजारा ने 17 रन बनाए।

कप्तान कोहली एक बार फिर असफल रहे और बिना खाता खोले बेन स्टोक्स का शिकार बने। यहां से अजिंक्य रहाणे और रोहित ने संभलकर खेलना शुरू किया और चौथे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की। 80 के कुल स्कोर पर रहाणे 27 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर स्लीप में बेन स्टोक्स को कैच देकर पवेलियन लौटे और उनके आउट होने के बाद ही लंच की घोषणा कर दी गई।

यह भी पढ़ेंः-फिल्म ‘तेजस’ के लिए काफी मेहनत कर रही हैं अभिनेत्री कंगना रनौत

इंग्लैंड की पहली पारी इससे पहले इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 205 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 55 और डेनियल लॉरेंस ने 46 रन बनाए। इन दोनों के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 28 और ऑली पोप ने 29 रन बनाए। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने 4, रविचंद्रन अश्विन ने तीन, मोहम्मद सिराज ने दो और वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया।