नई दिल्ली: केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ''प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना''(पीएम किसान) के लाभार्थी किसानों को अगली किश्त सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की। तोमर ने एक बयान जारी कर कहा कि इस योजना के तहत 9 करोड़ 75 लाख किसान को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि 9वीं किश्त के रूप में पीएम मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए साढ़े 19 हजार करोड़ रुपये किसानों के बैंक खाते में हस्तांतरित किए हैं।
उन्होंने कहा कि पीएम किसान योजना सफल और सार्थक सिद्ध हो रही है। तीन किश्तों में जो सहायता किसानों को केन्द्र सरकार की ओर से दी जा रही है उससे छोटे किसान साहूकारों के चंगुल में फंसने से बच जाते हैं। तोमर ने कहा कि इस रकम से वो अपने जरूरत की चीजों को आसानी से खरीद पाते हैं।
मंत्री ने कहा कि बीते सात सालों में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केन्द्र की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं से किसानों को लाभ भी मिल रहा है और उनके जीवन स्तर में सुधार भी आ रहा है। तोमर ने कहा कि बीते दिनों जब डीएपी के भाव में अचानक बढ़ोतरी हुई और लगा कि किसान परेशान होगा। ऐसे समय पीएम ने बिना देरी किए किसानों की मदद की और डीएपी पर सरकारी सब्सिडी बढ़ाकर किसानों को राहत देने का काम किया।
यह भी पढ़ेंः-यूएई के व्यापारी ने की गोलकीपर पीआर श्रीजेश को ईनाम देने की घोषणा
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत अब तक किसानों को 2000 रुपये की 8 किश्तें दी जा चुकी हैं। आज 9वीं किश्त को पीएम मोदी ने जारी किया। केन्द्र सरकार ने 24 फरवरी 2019 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत केन्द्र सरकार की ओर से छोटे किसानों को हर साल तीन किश्तों में 6,000 रुपये दिए जाते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)